बालोद(संचार टुडे)। भीम रेजीमेंट छत्तीसगढ़ के प्रदेश उपाध्यक्ष उमेश सोनवानी और जिला अध्यक्ष ज्ञानेश्वर कुर्रे ने बताया कि
भीम रेजिमेंट ब्लॉक ईकाई पाटन के तत्वधान में 26 जुलाई 2023 दिन बुधवार को भीम रेजिमेंट पाटन के द्वारा पांच सूत्रीय मांगों को लेकर सीएम भूपेश बघेल और उनके अन्य मंत्रियों का पुतला दहन पाटन में किया जाएगा। जिसकी विधिवत ज्ञापन सूचना एसडीएम कार्यालय व थाना पाटन को देकर नारेबाजी तथा पुतला दहन करने की अनुमति मांगी गई है।
भीमरेजीमेंट द्वारा सौपे गए ज्ञापन में निम्नलिखित 5 मांगों को लेकर पुतला दहन किये जाने की बात ज्ञापन में बताई गई है।
1. प्रदेश में अनुसूचित जाति ओर अनुसूचित जनजाति के 267 लोगों के द्वारा फर्जी तरीके से जाति प्रमाण पत्र बनाकर नौकरी किया जा रहा है उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के लिए तथा उनके ऊपर उचित करवाई करने के संबंध में।
2. उपरोक्त संबंध में आंदोलन कर रहे सामाजिक साथियों को जेल में डालने तथा उनके ऊपर विभिन्न संगीन धाराओं के तहत कार्रवाई किए जाने से नाराज समाज यह चाहते हैं कि उनको तत्काल छोड़ा जाए बिना किसी शर्त के।
3. शराब भट्टी बंद करने के संबंध में
4. संविदा कर्मी अनियमित कर्मियों की जो मांग है उनको नियमित किया जाए इसके संबंध में.
5. समाज के रक्षक पुलिस वाले साथी भाइयों की 16 सूत्री मांगों को लेकर।