जनता ने दिल्ली और पंजाब को बदला, अब छत्तीसगढ़ को बदलने के लिए खुद लड़नी पड़ेगी लोगों को अपनी लड़ाई: संजीव झा

बालोद(संचार टुडे)।  आम आदमी पार्टी द्वारा प्रदेशभर में बीते सोमवार से बदवाल यात्रा निकाली जा रही है। मीडिया प्रभारी पंकज जैन ने एक बयान में बताया कि आज, गुरुवार को प्रदेश प्रभारी संजीव झा कांकेर लोकसभा के गुंडरदही में आयोजित ‘बदलाव यात्रा’ में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया। इस यात्रा में बड़ी संख्या में पदाधिकारियों कार्यकर्ता मौजूद रहे,साथ ही क्षेत्रवासीगण भी इस यात्रा में शामिल रहे,क्षेत्रवासियो के बड़े जनसैलाब से भाजपा और कांग्रेस के नेताओ में खलबली मची हुई है,दोनो ही संगठन चुनावी दौर में जनता का आम आदमी पार्टी के तरफ हो रहे झुकाओ को इस यात्रा से महसूस किया, बहर हाल गुंडरदही विधानसभा में आम आदमी पार्टी के इस यात्रा से बदलाव देखने को मिल सकता है। ‘आप’ मीडिया प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि संजीव झा 22 जुलाई तक प्रदेश के अलग-अलग जिलों में ‘बदलाव यात्रा’ में शिरकत करेंगे।

‘बदलाव यात्रा’ को लेकर प्रदेश प्रभारी संजीव झा ने कहा, छत्तीसगढ़ की जनता कांग्रेस और बीजेपी से त्रस्त हो चुकी है। कांग्रेस-बीजेपी ने जनता के साथ लगातार धोखा किया है। बीजेपी ने 15 सालों में छत्तीसगढ़ की भोलीभाली जनता को ठगने का काम किया है। बीजेपी से परेशान होकर जनता ने कांग्रेस को मौका दिया, लेकिन कांग्रेस, बीजेपी को पीछे छोड़ते हुए भ्रष्टाचार और बेईमानी का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

प्रदेश प्रभारी संजीव झा ने कहा कि अब हर शहर में, छत्तीसगढ़ के हर छोटी-छोटी बाजार में इस तरह के बदलाव यात्रा निकाली जा रही है। आखिर इस बदलाव यात्रा की जरूरत क्यों है? झाड़ू चलाओ देश बचाओ। उन्होंने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस दोनों को छत्तीसगढ़ की जनता ने मौका दिया। लेकिन भाजपा हो चाहे कांग्रेस सत्ता में जो लोग आए, वह तो अमीर हुए लेकिन छत्तीसगढ़ की जनता वैसे ही घिसती रही और पिसती रही।

प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने यात्रा में संबोधित करते हुए कहा की, दिल्ली को दिल्ली के लोगों और पंजाब को पंजाब के लोगों ने बदला है। अब अगर छत्तीसगढ़ को बदलना है, तो छत्तीसगढ़ के बदलने की लड़ाई छत्तीसगढ़ के लोगों को लड़ना पड़ेगा। अपने बच्चों की अच्छी शिक्षा, गरीबों को मुफ्त इलाज के लिए लड़ना पड़ेगा। नौजवानों को अपने रोजगार के लिए लड़ाई लड़नी पड़ेगी। अनियमित कर्मचारियों को नियमितीकरण के लिए उसकी लड़ाई लड़नी पड़ेगी।इस बार छत्तीसगढ़ की जनता आम आदमी पार्टी के साथ कदम से कदम मिला कर जिस विश्वास के साथ आगे आ रही है,लगता है इस बार राजनैतिक गलियारों में अलग हलचल मचेगी,क्योंकि अब बदलाव कोई नेता नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ की जनता खुद लाने आगे आ रही है,और जनता का विश्वास आम आदमी पार्टी के साथ है,इस बार आम आदमी पार्टी पूरे जोश में चुनाव लडेगी और सरकार बनाएगी,एक मौका अच्छी शिक्षा को,एक मौका अच्छे स्वास्थ व्यवस्था को,एक मौका युवाओं के रोजगार को,एक मौका महिलाओं के सम्मान को,एक मौका किसानों के लिए न्याय को,एक मौका मुफ्त बिजली मुफ्त पानी को,एक मौका ईमानदार सरकार को,एक मौका केजरीवाल को देने छत्तीसगढ़ की जनता तैयार है।

Related Post