छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में डौंडी नगर के युवा व महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर लिया हिस्सा 

डौंडी(संचार टुडे)।  प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल गतिविधियों को नगरीय क्षेत्र व गांव गांव में प्रोत्साहित करने के लिए तथा प्रतिभागियों को खेल मंच प्रदान करने खेल के प्रति जागरूकता बढ़ाने और खेल भावना का विकास करने हेतु छत्तीसगढ़ ओलंपिक खेल प्रदेश भर में आयोजित किया गया है जिसके तहत राजीव युवा मितान क्लब डौंडी नगर के द्वारा नगर के पुलिस ग्राउंड में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल आयोजित किया गया। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी की पुजा अर्चना कर राज्य गीत से कार्यक्रम की शुरुआत किया गया एवं अतिथियों का तिलक वंदन कर स्वागत किया गया। पश्चात छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल भौरा, बांटी, गेड़ी दौड़, बिल्लस,100 मीटर दौड़, कबड्डी, खो- खो, संखली आदि खेल संपन्न हुआ। जिसमें डौंडी नगर के युवा से लेकर महिला वर्ग के प्रतिभागी बढ़चढ़कर भाग लिए।

छत्तीसगढ़ ओलम्पिक के मुख्य अतिथि के रूप में नगर पंचायत डौंडी अध्यक्ष सोमेश सोरी, पार्षद पलटन भुआर्य, ममता जैन,राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष कैलाश राजपुत, रविकांत देशमुख, सचिव शुभम गावड़े, शोएब रजा, शाहरुख खान, शेखर यादव, विष्णु लाटिया, पीटीआई श्रेयस दास, श्रवण साहू, निर्णायक शिक्षक गणेश राम, तृप्ति देवांगन, दिव्या कौर, वीणा साहू, तथा नगर पंचायत से सम्मेलाल साहू, विमल भुआर्या, संदीप यादव, इंद्राणी धनकर, डोमन निषाद एवम बड़ी संख्या में नगर वासी उपस्थित रहे ।

Related Post