रायपुर(संचार टुडे)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ठीक 15 दिन बाद फिर से आज रायपुर आ रहे हैं। अमित शाह आज शाम 7 बजकर 50 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और एयरपोर्ट से वो सीधे कुशाभाऊ ठाकरे परिसर जाएंगे। कुशाभाऊ ठाकरे परिसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और संगठन के नेताओं के साथ बैठक करेंगे।
अमित शाह पिछली बैठक में दिए निर्देशों की भाजपा नेताओं से परफॉर्मेंस रिपोर्ट लेंगे। वहीं, विधानसभा चुनाव की रणनीति पर मंथन भी करेंगे। इस बैठक में प्रदेश प्रभारी और चुनाव प्रभारी ओम माथुर, चुनाव सह प्रभारी मनसुख मांडवीया, प्रभारी नितिन नबीन भी मौजूद रहेंगे।
साथ ही पूर्व सीएम रमन सिंह, बीजेपी अध्यक्ष अरुण साव, अजय जामवाल नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल भी मौजूद रहेंगे। देर रात तक मंथन के बाद कल सुबह 10.45 बजे दिल्ली रवाना हो जाएंगे। इससे पहले इसी महीने 5 जुलाई को अमित शाह रायपुर में बीजेपी नेताओं की बैठक ले चुके हैं।