सक्ती क्षेत्र में टूरिज्म को बढ़ावा देने विधायक की अनुकरणीय पहल, धनपुर से गुढ़वा जलप्रपात तक बनेगी महंत के प्रयास से नई सड़क, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल ने दी जानकारी

सक्ती(संचार टुडे)। नवगठित सक्ती जिले में टूरिज्म को बढ़ावा देने एवं क्षेत्र की जनता को प्राकृतिक एवं नैसर्गिक धरोहर का लाभ दिलाने स्थानीय विधायक एवं छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने अनुकरणीय पहल की है, तथा विधानसभा अध्यक्ष महंत के प्रयासों से धनपुर गुढ़वा में स्थित भव्य जलप्रपात में पर्यटकों के पहुंचने के लिए करोड़ों की लागत से पक्की नई सड़क का निर्माण होगा

उपरोक्त जानकारी देते हुए नगरपालिका सक्ती के पूर्व अध्यक्ष एवं जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल ने बताया कि सक्ती विधानसभा क्षेत्र के गुदवा में जलप्रपात स्थित है, जो कि ग्राम धनपुर से लगा हुआ है एवं इस जलप्रपात में प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचते हैं, तथा उपरोक्त जलप्रपात तक पहुंचने के लिए पक्की सड़क के आभाव के कारण इस पर्यटन स्थल में लोगों को आने- जाने में असुविधा होती थी, जिसे देखते हुए सक्ती के विधायक एवं छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने पहल करते हुए उसका तकनीकी प्रस्ताव बनाकर भेजा तथा छत्तीसगढ़ शासन लोक निर्माण विभाग मंत्रालय रायपुर ने 12 जुलाई 2023 को उपरोक्त सड़क निर्माण हेतु करीब 3 करोड़ 48 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान कर दी है, जिससे अब पर्यटकों को गुढ़वा जलप्रपात पहुंचने में सुविधा होगी, तो वही यह पर्यटन स्थल और अधिक तेजी से विकसित होगा

पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल ने बताया कि सक्ती विधानसभा क्षेत्र में कई ऐसे जलप्रपात है जो कि अपने आप में नैसर्गिक एवं प्राकृतिक छटाओं से परिपूर्ण हैं,तथा हमारे क्षेत्र के इन सभी पर्यटन स्थलों को विकसित करना एवं इन्हें आम जनता की पहुंच तक करना ही महंत जी की विशेष प्राथमिकता में है, एवं शीघ्र ही आने वाले दिनों में और अधिक तेजी से विकास के काम होंगे

वहीं विधानसभा अध्यक्ष महंत की पहल पर क्षेत्र की जनता तथा जिले वासियों ने भी उनका आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि आज गुदवा जलप्रपात पहुंचने तक पक्की सड़क निर्माण से जहां लोगों को सुविधा मिलेगी तो वही यह पर्यटन स्थल और अधिक तेजी से विकसित होगा, ज्ञात हो कि गुदवा जलप्रपात देश के विभिन्न राज्यों में स्थापित बड़े जलप्रपातो की तरह अपनी सुंदर छटा बिखेरता है।

Related Post