गरीब, मजदूरों एवं जरूरतमंद लोगों के जरूरी कागज में हस्ताक्षर न करने वाले नास्तिक भाजपा पार्षद का दोहरा चरित्र उजागर

रायपुर। पंडित सुंदरलाल शर्मा वार्ड क्रमांक 42 कांग्रेस नेता संदीप तिवारी ने कहा कि अश्वनी नगर के सामुदायिक भवन में भागवत कथा का आयोजन होना था जिसका पार्षद द्वारा विरोध किया गया भारतीय जनता पार्टी का यह विरोध साफ दिखाई दे रहा है कि हिंदू धर्म के लोगों को केवल यह वोट बैंक के लिए इस्तेमाल करते हैं और अगर सही में हिंदू धर्म के हितैषी हैं तो तत्काल इस पार्षद को पार्टी से निलंबित करें इसके लिए प्रधानमंत्री जी इनके पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष को एक पत्र भी लिखा जाएगा जिसमें इनके निष्कासन की मांग की जाएगीl

संदीप तिवारी ने कहा कि गरीब मजदूरों जरूरतमंद लोगों के आधार कार्ड निवास प्रमाण पत्र जाति प्रमाण पत्र जैसे जरूरी कागजात जो होते हैं जिसमें पार्षद के हस्ताक्षर की जरूरत पड़ती है उसमें हस्ताक्षर करने से कतराते हैं और लोगों को गुमराह करते हैं और जब भागवत कथा के लिए सामुदायिक भवन को लिया गया तो इन्हीं गरीब मजदूरों का हवाला देकर झूठ बोल रहे हैं कि जरूरतमंद लोगों के यह सामुदायिक भवन काम आता है जबकि सामुदायिक भवन बुक करने का नियम है की जो पहले आवेदन करेगा उसके नाम से सामुदायिक भवन बुक होता है और कोई भी जनप्रतिनिधि चाहे वह किसी भी दल का हो अगर उनके पास कोई पत्र बनवाने आते हैं तो वह जनप्रतिनिधि पत्र बनाता है इन्हीं के दल के विधायक सांसद और पार्षदों के सैकड़ों पत्र में दिखा सकता हूं सिवाय इस पार्षद के ऐसे में पार्षद द्वारा बेवजह झूठ परोसा जा रहा है सच्चाई यही है कि वह भगवान का विरोध कर रहे हैं भागवत कथा का विरोध कर रहे हैं जबकि उनके वार्ड में अनेकों समस्या है उससे पीछा छुड़ाकर वह भागते हैं लोगों से मिलते नहीं हैं उनका एक कार्यालय तक नहीं है और जब भागवत कथा सामुदायिक भवन में होने की बात सामने आई तो गंदी राजनीति का परिचय देते हुए इसका विरोध चालू कर दिए संदीप तिवारी ने सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि आज तक उनके गाड़ी में किसी को उनके साथ बैठे नहीं देखा गया है और यह गरीबों के हितैषी बन रहे हैं जबकि गरीब मजदूर लोगों से यह शुरू से परहेज करते हैं क्योंकि छुआछूत जैसी बीमारी से यह पार्षद ग्रसित है ।

Related Post