बालोद(संचार टुडे)। बालोद जिले के श्री पाटेश्वर धाम में 19 जुलाई से 16 अगस्त तक एक महीने के लिए शरू किये गए शिवपुराण एवं भागवत कथा के छठवे दिन पाटेश्वर धाम के संत श्री राम बालक दास जी ने कहा कि ईश्वर ने धर्म नहीं बनाया केवल वर्णाश्रम व्यवस्था बनाकर मनुष्यों को अपने अपने कर्तव्य के पालन करने का आदेश दिया ईश्वर के आदेश को ही हम वेद या पुराण कहते हैं जिसे मानने वाले ही ईश्वर के भक्त साधक या साधु सन्यासी कहे जाते हैं जो केवल ईश्वर को मानता है और ईश्वर की कही बातों अर्थात वेद पुराणों को नहीं मानता वह वास्तव में ईश्वर भक्त हो ही नहीं सकता आज सुबह 9:00 से 10:00 बजे अपने ऑनलाइन सत्संग में श्रीमद् भागवत कथा के विशेष प्रसंग में संत श्री ने कहा कि जो सत्य है वही धर्म है और सत्य का पालन करने वाला है वह ही सच्चा धार्मिक है सत्य और धर्म एक दूसरे के पर्यायवाची शब्द हैं अतः मिथ्या भाषी व्यक्ति अपने को धार्मिक ना कहें इन सभी कार्यक्रम को पाटेश्वर धाम के यूट्यूब चैनल Rambalakdas पर आप रोज शाम 6:00 से रात्रि 8:00 तक श्रवण कर सकते है। बालोद जिला के प्रसिद्ध तीर्थ श्री पटेश्वरधाम में अभी एक महीने का अनुष्ठान चल रहा है।