रायपुर(संचार टुडे)। सावन माह के पावन पर्व के अवसर पर, हर्ष अपर्णा वेलफेयर फाउंडेशन ने अपने संगठन के साथ मिलकर भगवान शिव के नाम एवं महादेव घाट में विशाल भंडारे का आयोजन किया। यह आयोजन स्थानीय जनता के बीच विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक परंपराओं को बढ़ावा देने और उन्हें एकता और समरसता की भावना से जोड़ने का उद्देश्य रखता था।
यह भंडारा दर्शकों को विविधता से भरपूर था, जहां धार्मिक गाने-भजनों के साथ-साथ स्थानीय रसोईयों द्वारा तैयार किए गए स्वादिष्ट परंपरागत भोजन का आनंद भी लिया जा सकता था। सभी लोग एकत्र होकर इस महोत्सव का आनंद लेते थे और इस अवसर पर समाज के सभी वर्गों के लोग एक-दूसरे के साथ बंधुत्व एवं समरसता का संदेश दिया।
इस अद्भुत समारोह के माध्यम से, हर्ष अपर्णा वेलफेयर फाउंडेशन ने अपने संगठन के साथ सामाजिक उत्साह का संदेश दिया और स्थानीय समाज के लोगों में एकता, समरसता, और भाईचारे की भावना को बढ़ावा दिया। इस पर्व के दिन, सभी लोग धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लेते और एक-दूसरे के साथ प्यार एवं सम्मान के संदेश को समझते थे
इस आयोजन में मुख्य रूप से हर्षिता लांजेवार, रानीलक्ष्मी साहू, सौरभ श्रीवास्तव, नरेंद्र कटरे, राहुल चक्रवर्ती, जयश्री सोनी, धनेश्वरी बंछोर, ज्योति ठाकुर, किरण लांजेवार, राधिका साहू, भूपेंद्र कुमार, वर्षा हटवार, मंजू सिंह , श्याम कुमार सिन्हा, कौशल बंछोर व फाउंडेशन के समस्त पदाधिकारी एव कार्यकर्ता उपस्थित थे ।