फुटबॉल ग्राउंड में आयरन ओर से भरी लोड हाईवा खड़ा करने से ग्राउंड हुआ खराब, फुटबॉल क्लब ने किया विरोध

डौंडी(संचार टुडे)। स्थानीय फुटबाल ग्राउंड में आयरन ओर से भरी सात हाईवा गाड़ियों को राजस्व विभाग के कहने पर खड़ा करवाया गया। जिसका फुटबाल क्लब डौंडी सदस्यों द्वारा विरोध किया गया। क्लब सदस्यों का कहना है कि इस ग्राउंड में छोटे- छोटे बच्चे व युवा फुटबॉल प्रैक्टिस करते है। जहां एक नही सात-सात लोड हाईवा वाहनों को एक साथ लाकर खड़ा करवाया गया। जिससे ग्राउंड के कई जगहों पर वाहनों के टायर दब जाने से ग्राउंड उबड़-खाबड़ हो गया है। जिसके कारण फुटबाल प्रैक्टिस करने में बच्चों को गिरने व चोट लगने का पूरी संभावना बन गई है। इसका जिम्मेदारी कौन लेगा जो बेवजह ग्राउंड को खराब कर रहे है,इसे फिर से समतल बनाये जाने ये वाहनों के लोग सामने नही आएंगे और ना ही कोई बनाकर देने वाले है। इस संबंध में थाना का कहना है कि राजस्व विभाग ने लाकर खड़ा करवाया है। राजस्व विभाग के एसडीएम ने कहा तहसीलदार को पता होगा,स्थानीय तहसीलदार ने कहा उन्हें जानकारी नही है। तो आखिरकार कार्रवाई किसने की तथा किस मामले में एक साथ सात हाईवा वाहनों को लाकर फुटबॉल ग्राउंड में खड़ा करवाया गया। इसका जवाब मीडिया से क्यों छुपाया जा रहा है। इससे यही प्रश्न उठ रहा कि कहीं अंदर ही अंदर सेटिंग करने के धेय्य से फुटबाल ग्राउंड में लाकर तो खड़ा नही किया गया। जबकि नियमतः कार्यवाही करने हेतु वाहनों को थाना में खड़ा करना होता है। यदि थाना में जगह की कमी होती है तो वैकल्पिक व्यवस्था हेतु कतार बद्ध वाहनों को अन्यत्र खड़ा किया जा सकता है। लेकिन एक साथ सात हाईवा वाहनों को खड़ा करने की जिम्मेवारी प्रशासन द्वारा ली ही नही जा रही है। जिसकी नगर में जमकर चर्चा हो रही है।

Related Post