संभागीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में विवेकानंद स्कूल के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया 

डौंडी (संचार टुडे)। विगत दिनों संभागीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन, जुंगेरा (बालोद) और मोंहला में आयोजित की गई थी l जिसमें विवेकानंद हाई स्कूल डौंडी से बालोद जिला की फुटबॉल टीम में बालिका अंडर _17 में, अनामिका धुर्वे, योगिता धनकर और बालक अंडर _ 14 में राजीव यादव, लविश मानकर शामिल होकर संभागीय खेल का प्रतिनिधित्व किये l जिसमें बालिकाओं की अंडर-17 टीम ने फाईनल मैच जीता था। वही राजनादगांव जिले के मोहला में आयोजित अंडर-14 बालक वर्ग सेमीफाईनल तक का सफर तय किए l विदित हो कि इस प्रतियोगिता का प्रथम पड़ाव स्कूल स्तरीय,संकुल, फिर ब्लाक, फिर जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर चयन प्रक्रिया से गुजरना होता है l खेल में शामिल इन खिलाड़ियों को भविष्य में सफल होने और कड़ी मेहनत कर सफ़लता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया गया ताकि अच्छे सफल खिलाड़ी बन सकें l विद्यालय परिवार की ओर से, पालक समिति के अध्यक्ष श्रीमती ममता जैन और संचालन समिति के अध्यक्ष श्रवण राठौर समस्त सदस्यों संस्था प्रमुख यादव और वरिष्ठ शिक्षक श्याम सिंह, एच. के. लेनपांडे, नेताम, बढाई, मारगेद्र सर, हेमलता यादव, संगीता, भूनेश्वरी, ममता, चित्ररेखा, एकता, बेना, हनी, मैडम निगम और कुंती द्वारा बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया।

Related Post