बालोद(संचार टुडे) । शिवसेना के पक्ष प्रमुख उद्धव साहब ठाकरे के नेतृत्व में पूरे देश भर में शिवसेना पार्टी द्वारा बाला साहब ठाकरे के हिंदुत्व, भूमि पुत्रों की रक्षा के सिद्धांत पर चलते हुए अन्याय, अत्याचार, शोषण, भ्रष्टाचार के खिलाफ आम जनता की आवाज बन कर आम जनता को उसका हक और अधिकार दिलाते हुए 80% समाज सेवा एवं 20% राजनीति के सिद्धांत को लागू किया जा रहा है। देशभर में शिवसेना पार्टी समाज सेवा का विकल्प बन कर राजनीति करते हुए जनता की सेवा किया जा रहा है। शिवसेना के पक्ष प्रमुख उद्धव साहब ठाकरे के जन्म दिवस को शिवसेना पार्टी द्वारा पूरे देश भर में शिवसेना कार्यकर्ताओं, आम जनता ,समाजसेवी, बुद्धिजीवियों ने बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया ।इस अवसर पर रक्तदान शिविर, वृक्षारोपण, गरीबों असहाय को अनाज , वस्त्र भेंट एवं अस्पतालों, अनाथालय में वृद्धावस्था केंद्रों में फल, दवाई ,वस्त्र वितरण एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं का निशुल्क वितरण किया गया एवं शिवसेना पक्ष प्रमुख के दीर्घायु होने एवं देश की आम जनता देश के स्वस्थ,दीर्घायु होने। देश की सुरक्षा को सुदृढ़ होने की कामना किया गया। शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे का जन्म दिवस पूरे छत्तीसगढ़ में भी शिवसेना कार्यकर्ताओं द्वारा बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर शिवसेना ने भानूप्रतापपुर में पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे के चित्र पर माल्यार्पण कर शिवसेना के आदर्शों पर चलते हुए भारत देश को अन्याय, दमन , अत्याचार, शोषण और भ्रष्टाचार मुक्त बनाने का संकल्प लिया तत्पश्चात असहाय ,निर्बल, चिकित्सा लाभ ले रहे मरीजों को अनाज, वस्त्र, दवाई भेंट किया गया बच्चों को मिष्ठान वितरण किया गया एवं कई जगह पर आम जनता की सेवा किया गया। एवं संकल्प लिया गया कि जब तक क्षेत्र भ्रष्टाचार,अन्याय ,अत्याचार, शोषण मुक्त नहीं हो जाता तब तक शिवसेना कार्यकर्ता चुप नहीं बैठेंगे और कहीं पर भी किसी असहाय, निर्बल पर कोई अत्याचार होता है दमन होता है तो शिवसेना पार्टी उसका कड़ा विरोध दर्ज कराएगी।

Related Post