बालोद होगा शिव साधना से सराबोर, इस तारीख से आरम्भ हो रहा पं प्रदीप मिश्रा का शिव महापुराण, नेता प्रतिपक्ष को न्यौता

बालोद (संचार टुडे)। बालोद में आगामी 26 अगस्त से 30 अगस्त तक शिव महापुराण कथा का आयोजन ग्राम जुंगेरा में है, जिसके कथाकार पंडित प्रदीप मिश्रा है। आज शिव महापुराण कथा आयोजन समिति के प्रमुख नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल से मुलाकात कर उन्हें शिव महापुराण कथा में सादर आमंत्रित कर उन्हें कार्यक्रम में उपस्थित होने आग्रह किया।

बालोद में आष्टा के प्रसिद्ध पंडित प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कथा का बड़ा आयोजन किया जा रहा है। जिसको लेकर यहां तैयारियां शुरू हो चुकी है। कथा में भक्तों के बैठने की उत्तम व्यवस्था की जाएगी।

क्षेत्र में व्यापक प्रचार प्रसार के लिए गांव गांव में बैनर, पोस्टर, होल्डिंग्स आदि लगाने का काम शुरू हो गया है। कथा के बारे में पिछले कई महीनों से ग्रामीण अंचल में मातृशक्ति में चर्चा चल रही है तथा इस समय का इंतजार किया जा रहा है।

Related Post