कांग्रेस नेता के ऑफिस में घुसकर जानलेवा हमला, मामला हुआ दर्ज

दुर्ग जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. जामुल थाना क्षेत्र के छावनी वार्ड 40 में असमाजिक तत्वों ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ख़ुर्शीपार के अध्यक्ष तुलसी पटेल के ऑफिस में घुसकर जानलेवा हमला किया है. इतना ही नहीं बियर की बोतल सिर पर फोड़कर बांस के बल्ले से जमकर पीटा है।

जानकारी ये भी है कि, बदमाशों ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ख़ुर्शीपार अध्यक्ष के अलावा एक अन्य युवक के सिर और पीठ पर धारदार हथियार से हमला किया है. दरअसल, क्रांति सेना के द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद विवाद हुआ है. घटना की जानकारी मिलते ही सभी 15 बाइक सवार युवकों की तलाश में जामुल थाना पुलिस जुट गई है।

Related Post