राशि स्वीकृति के दो साल बाद भी नही बना डौंडी में गौठान, अब चक्काजाम करने जा रहे किसान

गोरे लाल सोनी की खबर…

बालोद (संचार टुडे)। गौठानविहीन नगरपंचायत डौंडी में आवारा पशुओं से परेशान हो चुके नगर के किसानों का सब्र बांध अब टूट चुका है। किसानों द्वारा 8 अगस्त को मुख्यमार्ग पर चक्काजाम किये जाने की चेतावनी प्रशासन को दी गई है।

नगर के शीतला मंदिर समिति डौंडी के सदस्यों द्वारा अनुविभागीय अधिकारी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी,तहसीलदार, थाना प्रभारी को ज्ञापन देकर बताया है कि नगरपंचायत डौंडी में आवारा पशुओं द्वारा उनके खेतो की धान फसल को बर्बाद किया जा रहा है तथा नगरपंचायत के व्यवस्थापन अव्यवस्था के चलते ये मवेशियां मुख्य सड़क मार्गो में दिन-रात बैठकर आवाजाही कर रहे छोटे-बड़े वाहनों के लिए कठिनाइयां पैदा की जा रही है। जिससे किसानों को धान फसल में नुकसान हो रहा है वही आवागमन करने वाले राहगीरों को दुर्घटनाओं का शिकार होना पड़ रहा है। इस संदर्भ में समिति द्वारा नगरपंचायत डौंडी के सीएमओ व नगरपंचायत अध्यक्ष को पूर्व में लिखित आवेदन देकर घुमंतू पशुओं का व्यवस्थापन करने की मांग की गई थी,तब अध्यक्ष और अधिकारी द्वारा पूर्व की तरह वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए सांस्कृतिक भवन डौंडी में आवारा मवेशियों को रखे जाने आश्वासन दिया गया था। किंतु यह आश्वासन केवल दूर के ढोल सुहाने निकले। और तो और डौंडी नगर में राज्य शासन की महत्वकांक्षी योजना रोका छेका योजना का जरा भी पालन नही किया जा रहा है। इसके चलते नगर के मुख्य सड़क मार्ग के बस स्टैंड, दुर्गा चौक, नगरपंचायत के सामने,कुम्हारपारा चौक, मथाई चौक, बाजार रोड, अस्पताल रोड, आवासपारा, पिस्दापारा व अनेक स्थानों के सड़को पर आवारा मवेशियों ने कब्जा जमाकर बैठे रहते है,जिससे सड़क पर दुर्घटनाओं का कारण बनता जा रहा है। वही दिनरात मवेशी किसानों के खेतो में पहुँचकर फसलों को नुकसान पहुँचा रहे है। नगरपंचायत द्वारा इन घुमन्तु पशुओं पर कोई लगाम नही लगाया जा रहा है। जबकि राज्य शासन द्वारा खेती किसानी के सीजन आते ही प्रति वर्ष रोका छेका अभियान चलाकर आवारा पशुओं को गौठान भेजा जाता है।इसका पालन नगरपंचायत डौंडी द्वारा नही किया जा रहा है। शासन द्वारा नगरपंचायत डौंडी को दो साल पहले गौठान बनाने लाखों रुपये की स्वीकृति दे दी गई है, मगर इन दो सालों में निष्क्रिय नगरपंचायत गौठान ही नही बनवा पाया है। जिसका खामियाजा पूरा डौंडी नगर को भुगतना पड़ रहा है। किसानों द्वारा नगरपंचायत डौंडी को 5 अगस्त तक व्यवस्था बना लेने आग्रह किया गया है। यदि निर्धारित समय मे व्यवस्थापन नही किया गया तो 8 अगस्त को किसानों का मुख्य सड़क मार्ग में आवारा पशुओं को साथ लेकर चक्काजाम किया जाना तय है।

Related Post