कुंडा परियोजना दामापुर सेक्टर के आंगनबाड़ी केंद्र ग्राम अतरिया खुर्द में, विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर गोद भराई व स्तनपान कार्यक्रम का आयोजन

कवर्धा/पंडरिया(संचार टुडे)। आज दिनांक 3 अगस्त 2023 को दामापुर सेक्टर के आंगनबाड़ी केंद्र ग्राम अतरिया खुर्द में विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर गोद भराई, स्तनपान, सुपोषण चौपाल एवं वजन त्यौहार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग एवं *राजीव युवा मितान क्लब* अतरिया खुर्द के संयुक्त संयोजन में छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत स्थानीय ग्राम पंचायत, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा स्वास्थ्य मितानिन कार्यक्रम सभी के द्वारा साझा रूप से *विश्व स्तनपान सप्ताह* कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि, संकुल प्रभारी, शिक्षक, मितानिन, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, राजीव युवा मितान क्लब के सदस्य एवं हितग्राही माताओं ,गर्भवती माता, शिशुवती माता एवं आंगनबाड़ी के बच्चों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में गर्भवती माताओं का गोद भराई रस्म किया गया। शिशुवती माताओं को स्तनपान की जानकारी प्रदान की गई साथ ही कुपोषण से बचाव के लिए बच्चों को पोषण आहार, वजन, ऊंचाई नाप किया गया। विरेन्द्र कुमार बनर्जी शिक्षक ने कहा कि सभी शिशुवती हितग्राही बच्चों को जन्म के बाद 6 माह तक केवल मां का ही दूध पिलाएं, मां का दूध ही सर्वोत्तम आहार है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भरत लाल साहू विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि सभी हितग्राही माताएं छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ प्राप्त करें। स्वस्थ जच्चा से ही स्वस्थ बच्चे का निर्माण होता है। इसीलिए नियमित स्तनपान कराएं, बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र भेजें। समुदाय को प्रेरित किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रसिद्ध युवा गाँधीवादी सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रकांत यादव के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विशेष उपस्थिति लोकेश्वरी साहू वार्ड पंच,मनीष साहू जिला महामंत्री किसान कांग्रेस, सुरेन्द्र कुमार नेताम संकुल प्रभारी, वीरेंद्र कुमार बनर्जी शिक्षक, श्रीमती सीता देवांगन, जशोमती भगत, जयंती खुजूर पर्यवेक्षक, गायत्री साहू, सुशीला साहू, मेघईया बनर्जी, लक्ष्मी बंजारे आंगनवाड़ी, दुर्गा साहू, लता श्रीवास सहायिका, अश्वनी श्रीवास और पूर्णिमा चौहान मितानिन, श्यामदास मानिकपुरी कोटवार, राजीव युवा मितान क्लब के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यगण के साथ क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं नेतागणों की गरिमामय उपस्थिति रही।

Related Post