रायपुर। संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय व निगम अमला द्वारा आज आज डंगनिया, डीडी नगर में मवेशियों को पकड़कर गठान पहुंचाया गया आम जनता से मिल रही शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए विधायक स्वयं सुबह से आज मवेशियों को पकड़ने का कार्य किया ।
विधायक विकास उपाध्याय लगातार पश्चिम विधानसभा के जनता की मांग एवं शिकायत पर ही काम कर रहे हैं कल जैसे ही मवेशियों की शिकायत संज्ञान में आई तो आज सुबह से ही विधायक निगम अमला के साथ भीड़ कर मवेशियों को पकड़ने का काम किए ।
विधायक ने निगम अमला को भी धन्यवाद दिया जिन्होंने इस महत्वपूर्ण कार्य को अंजाम दिया एवं जनता को भी धन्यवाद दिए जिन्होंने इसे संज्ञान में लाया लगातार पश्चिम विधानसभा में जनता के हित में कार्य हो रहे हैं विधायक विकास उपाध्याय जनता को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए कार्य कर रहे हैं।