रायपुर(संचार टुडे)। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी रेल की चिंता न करें रेल की चिंता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी कर रहें है। रविवार को ही छत्तीसगढ़ के 7 रेल्वे स्टेशनों समेत देश के 508 रेल्वे स्टेशनों आधुनीकरण एवं अपग्रेडेशन के कार्यों का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कर कमलों से किया गया है और रहा सवाल ट्रेनों के लेट होने का तो यह बात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भी मालूम है कि पाथ-वें को जोड़ने का कार्य जारी है और भविष्य में तीव्र गति से ट्रेन दौड़ेगी इसके बावजूद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रधानमंत्री जी को पत्र लिखकर केवल राजनीति कर रहे हैं। वे केवल राजनीति करना जानते हैं जनता के बेहतर सुविधाओं से उनका कोई सरोकार व लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार के शासन में मुख्यमंत्री के पत्र का सम्मान उनके ही अधिकारी नहीं करते यह सबके समक्ष है। जब संविदाकर्मियों के नियमितीकरण करने की बात आई तब मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद भी पौने पांच साल गुजर गए लेकिन उनके अधिकारी केवल जानकारी ही एकत्रित कर रहें है तो समझ सकते है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को उनके अधिकारी कितनी गंभीरता से लेते हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता सरकार सभी कुनीतियों को जान चुकी है और अब वे कांग्रेस के झूठे वादों की जाल में नहीं फसेंगी और विधानसभा चुनाव 2023 में इस सरकार को उखाड़ फेकेगी और प्रचंड बहुमत की भाजपा सरकार बनाएगी।