बालोद (संचार टुडे)। भारत देश मे बढ़ रही हिंसा – नफरत, कमर तोड़ महंगाई और बेरोजगारी पर प्रधानमंत्री खामोश बैठे हुए है। देश की इस गंभीर समस्याओं को लेकर युवा कांग्रेस ने दिल्ली संसद का घेराव करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को हिंसा,नफरत,महंगाई और बेरोजगारी पर अपना मुंह खोलना ही होगा। संसद घेराव में युवा कांग्रेसियों ने अपनी गिरफ्तारी भी दी।
अखिल भारतीय युवा कांग्रेस अध्यक्ष बी वी श्रीनिवास के नेतृत्व में बालोद जिला के डौंडी ब्लाक युवा कांग्रेस का दल दिल्ली संसद का घेराव करने सैकड़ो की संख्या में शामिल हुए। दिल्ली में आयोजित संसद घेराव वक्त पुलिस द्वारा लगाए गए बेरिकेटस को तोड़कर युवा कांग्रेसियों ने संसद का घेराव किया। बालोद जिला युवा कांग्रेस के ऊर्जावान अध्यक्ष प्रशांत बोकडे एवं उनके साथियों द्वारा बेरिकेट में चढ़कर गिरफ्तारी दी गई। संसद घेराव में मुख्य रूप से मंत्री प्रतिनिधि पियूष सोनी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी डौंडी अध्यक्ष कोमेश कोर्राम, डौंडीलोहारा विधानसभा उपाध्यक्ष रविकांत देशमुख, युवा कांग्रेस कार्यकर्ता शोएब रजा, कैलाश राजपूत,शाहरुख खान,जागेश्वर ठाकुर, संदीप सहित भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के समस्त युवा जन उपस्थित रहे।