धमतरी। जिला पंचायत में सामान्य सभा की बैठक के दौरान बड़ा हंगामा हो गया. जिला पंचायत सदस्य खूबलाल ध्रुव ने खुद पर मिट्टी तेल डालकर आत्मदाह की कोशिश की. घटना के बाद सदस्य को अस्पताल ले जाया गया है. भाजपा से जिला पंचायत सदस्य खूबलाल ने 15वें वित्त की राशि में भेदभाव के साथ सौतेला व्यवहार का आरोप लगाया है. घटना से कार्यालय के अधिकारी कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. सभा के अंदर ऐसे कृत्य पर कांग्रेस ने घटना की निंदा की।