एक शिक्षक के भरोसे 64 बच्चों का अध्यापन, ग्रामीणों ने कहा- करेंगे शिक्षाधिकारी कार्यालय का घेराव

डौंडी(संचार टुडे)। आदिवासी ब्लाक डौंडी क्षेत्र के शासकीय प्राथमिक शाला ग्राम पुसावड में शिक्षा व्यवस्था का हाल-बेहाल हो रहा है। इस प्राथमिक विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों की दर्ज संख्या 64 है जहाँ एकमात्र शिक्षक के भरोसे स्कूल संचालित हो रहा है, जिसके चलते नौनिहालों का अध्यापन व्यवस्था चौपट हो गया है। स्कूल में शिक्षक पदस्थापना की मांग को लेकर शाला प्रबंधन समिति के साथ ग्रामीण जन बीईओ कार्यालय पहुँचे, जहां शिक्षाधिकारी कार्यालय में नही मिले। इस संबंध में स्कूल के शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष एवं सदस्यों ने बताया कि उन्होंने एक माह पूर्व डौंडी विकासखंड शिक्षा अधिकारी को इस ओर ध्यानाकर्षण कराकर बताया गया था कि ग्राम पुसावड के शासकीय प्राथमिक शाला पर केवल एक प्रधानाध्यापक पदस्थ है। जिनके द्वारा अध्ययनरत समस्त बच्चों को अध्यापन कार्य पूर्ण कराना यथा संभव नही है, यहां बच्चों की दर्ज संख्या के अनुसार शिक्षक की पदस्थापना किया जाना चाहिए। जिस पर विकासखंड शिक्षाधिकारी ने शाला समिति को तीन दिनों में इस स्कूल पर शिक्षक व्यवस्था कर दिए जाने की बात कही गई। शाला समिति ने कहा कि शिक्षाधिकारी द्वारा दिये गए आश्वासन को एक महीना बीतने जा रहा है पर शिक्षक व्यवस्था आज तक नही की गई है। स्कूल में शिक्षक पदस्थापना की मांग को लेकर वे लिखित आवेदन के साथ विकासखंड शिक्षाधिकारी कार्यालय आये है मगर कार्यालय में अधिकारी अनुपस्थित है। जिसके कारण ग्रामीणों ने मांगो का आवेदन कार्यालय कर्मचारी के मार्फत दे रहे है। ग्रामीणों ने कहा है कि यदि इस स्कूल पर त्वरित शिक्षक व्यवस्था नही की जाती है तो वे बच्चों को साथ लाकर डौंडी विकासखण्ड शिक्षाधिकारी कार्यालय का घेराव करने बाध्य हो जाएंगे।

Related Post