बालोद (संचार टुडे)। मुख्यमंत्री छ.ग. शासन के मंशानुसार, जिला एवं पुलिस प्रशासन बालोद द्वारा सड़कों पर घुमने वाले मवेशियों से होने वाले सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने एवं असमय मवेशियों की मौतों पर अंकुश लगाने के लिए दिनांक 10.08.2023 को यातायात विभाग बालोद की टीम द्वारा तांदुला पुल के पास, घड़ी चौक, जय स्तंभ चौक, दल्ली चौक बालोद के आस-पास, नेशनल हाईवे एवं जिले के मुख्य सड़कों में विचरण करने वाले मवेशियों को हटाने हेतु घेराबंदी कर गौशाला पहुंचाने विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देशय मवेशियों के कारण होने वाले सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना, पशुओं के असमय मृत्यु पर रोक लगाना एवं बालोद शहर के सड़कों को पशुविहीन बनाना है। इस प्रकार का अभियान लगातार चलाया जा रहा है। मवेशीयों के कान में लगे टैग नंबर से मवेशी मालिकों की पहचान कर वैधानिक कार्यवाही किया जा रहा है।
यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालें 27 लापरवाह वाहन चालकों के विरूद्व मोटरयान अधिनियम के तहत कार्यवाही कर 9,000 रू. समन शुल्क वसूल किया गया। साथ ही हिदायत दिया गया की यातायात नियमों का पालन करे, नाबालिक बच्चों को वाहन चलाने न देवे, शराब सेवन कर वाहन न चलाएं, मालवाहक वाहन में सवारी भरकर परिवहन न करे, संयमित गति से वाहन चलाएं एवं वाहन चलाते समय सीट बेल्ट एवं हेलमेट अवश्य लगावें।
पशु मालिकों से अपील किया है कि मवेशियों को अपने संरक्षण में रख कर उचित देखभाल करे, सड़कों, दुकान एवं चौक-चौराहो पर आवारा न छोड़े शहर में यातायात व्यवस्था के सुचारू रूप से संचालन में सहयोग करें।