फाईलेरिया मुक्ति अभियान तहत विवेकानंद स्कूली बच्चों ने रैली निकालकर जन जागरूकता अभियान चलाई

बालोद (संचार टुडे)।  विवेकानंद हाई स्कूल डौंडी के छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग जिला बालोद द्वारा चलाए जा रहे जन जागरूकता अभियान का हिस्सा बनते हुए नगर में फाईलेरिया और कृमिनाशक की दवाई खाये जाने जनजागरूकता अभियान चलाई गई। रैली निकाल कर शासन की इस महत्तवपूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाने एव सहयोग के उद्देश्य से स्कूल के छात्रों और शिक्षकों द्वारा आम जनता से अपील की गई कि फाईलेरिया व कृमिनाशक दवाइयां अवश्य खाएंl ताकि हमारा देश इस भयानक रोग से मुक्त हो सके यह कार्यक्रम 10 अगस्त से 16 अगस्त तक निरंतर चलाई जाएगी।फाईलेरिया मुक्ति अभियान रैली में विद्यालय के समस्त छात्र /छात्राएं, संस्था प्रमुख एसआर यादव, वरिष्ठ शिक्षक एच. के. लेनपांडे, श्याम सिंह दावरे, नेताम, हेमलता, एकता, ममता, चित्ररेखा, संगीता, बेना, भुवनेश्वरी, हनी मैडम, निगम और कुंती आदि भाग लिए l

Related Post