डौंडी (संचार टुडे)। डौंडी ब्लॉक युवा कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष कैलाश राज का मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी, डौंडी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी डौंडी अध्यक्ष कोमेश कोर्राम, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रशांत बोकड़े एवं युवा कांग्रेस डौंडी के पदाधिकारियों व कार्यकताओ द्वारा स्वागत किया गया। मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी ने नवनियुक्त युवा कांग्रेस अध्यक्ष को नियुक्ति के लिए बधाई देते हुए कहा कि क्षेत्र के युवाओं के मध्य सरल- सहज, मिलनसार व्यक्तित्व के पहचान बना चुके युवा को कांग्रेस पार्टी द्वारा महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है, इस जिम्मेवारी पर कैलाश राज खरा उतरेंगे। उनमें युवाओं की फौज खड़ा करने की हुनरमंद काबिलियत है। तथा पार्टी हित मे समर्पण की भावना के साथ कार्य करने का सलीका मौजूद है, उनकी क्षेत्र में अच्छी पकड़ भी है। साथ ही पार्टी के प्रति अमूल्य योगदान देने में सक्षम युवा है।
नवनियुक्त युवा कांग्रेस अध्यक्ष का स्वागत करने में ब्लॉक कांग्रेस के सचिव कोमलेंद्र चंद्राकर,विधानसभा उपाध्यक्ष रविकांत देशमुख ,शोएब रजा, शुभम गावड़े, शाहरुख खान,साहिल रजा, नर्रो यादव,संदीप कुमार, पारस ठाकुर, करन साहू,तेमेंद्र कुमार,इशू राणा,उमेश तारम आदि कांग्रेसी उपस्थित थे।