बालोद (संचार टुडे)। एक आदिवासी युवक को शराब लाने किया गया मजबूर, शराब नही लाये जाने पर मां बेटे ने मिलकर हाकी स्टिक से किया मारपीट। जिसकी शिकायत अभियुक्त नरेन्द्र कुमार ने डौण्डी थाने में दर्ज कराई है। थाना पर की गई शिकायत में प्रार्थी नरेंद्र कुमार ने बताया है कि वह दारू भट्ठी के तरफ जा रहा था तभी रजनी जयसवाल निवासी जवाहरपारा डौंडी के द्वारा मुझे शराब लाने के लिये 800/- रुपया दी थी। मै अपने काम से कच्चे चला गया जिस कारण से शराब नही ला पाया। रात्रि करीब 08.45 बजे मै बस स्टैण्ड से अपने घर जा रहा था तभी रजनी जयसवाल एवं उसका लड़का आकाश जयसवाल मुझे अपने दुकान के सामने बुलाकर शराब लाने के लिये पैसा दिये थे नही लाया है कहकर दोनों एक राय होकर मुझे मां बहन की अश्लील गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देकर हाकी के डंडे से मारपीट किये हैं। मारपीट से मेरा दाहिने आंख में चोट आया है। जिस पर डौण्डी पुलिस द्वारा शिकायत के आधार पर धारा 294, 323, 34, 506(B)-IPC के तहत अपराध दर्ज किया है। वही नागरिको में चर्चा है कि शराब के लिए भेजने वाले अवैध रूप से शराब बेचते है। इसके चलते उन पर पूर्व में क़ानून की कार्यवाही हुई है। अब वे गुंडागर्दी में भी उतर आए है जिस के चलते नगर में शांति भंग होने की स्तिथि बनी हुई है।