कॉप ऑफ द मंथ के तहत जुलाई माह में बेहतर कार्य करने वाले बालोद पुलिस के 6 कर्मचारी हुए सम्मानित

बालोद (संचार टुडे)। आज दिनांक 16.08.2023 को पुलिस कार्यालय बालोद में जिले के 06 कर्मचारियों को कानून-व्यवस्था एवं सौंपे गए महत्वपूर्ण कार्यों का निर्वहन लगन एवं मेहनत से अनुशासित होकर करने के फलस्वरूप पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव, एएसपी सुशील नायक व एसडीओपी प्रतीक चतुर्वेदी के द्वारा सभी कर्मचारियों को केश रिवार्ड प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया । सम्मानित होने वाले कर्मचारियों में आर. क्र.169 किशोर साहू थाना पुरूर। आर.क्र 147 जितेन्द्र सिन्हा थाना पुरूर। आर.क्र 593 उमाशंकर जारके थाना पुरूर।आर.क्र 281 सुरेश पटेल थाना पुरूर। आर. क्र 164 इस्तियाक अली थाना राजहरा। आर.क्र. 300 चेतन सोनकर यातायात शामिल है। पुलिस अधीक्षक डॉ जितेंद्र कुमार यादव ने सम्मानित पुलिस कर्मियों को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें भविष्य में और भी बेहतर कार्य करते रहने प्रेरित किया गया।

Related Post