बालोद (संचार टुडे)। प्रदेश में दूषित पानी के कारण डेंगू जैसी बीमारी के प्रकोप से पीड़ित लोगों की असमय मौत हो जाने की खबरें मिलती रही है,जिसे ध्यान में रखते हुए समयानुसार शासन स्तर पर जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाता है। और पानी वाले स्थानों की नियमित साफ-सफाई रखे जाने निर्देश जारी किया गया है। वहीं नगरीय निकायों व ग्राम पंचायतों को प्रत्येक तीन महीने में पानी टंकियों का साफ – सफाई किये जाने एवं क्लोरीन दवाई डाले जाने कहा गया है। मगर डौंडी नगरपंचायत द्वारा साल में सिर्फ एक बार पानी टंकियों की सफाई करवाई जा रही है व एक ही बार ब्लीचिंग पावडर डलवाया जा रहा है। परिणामस्वरूप लोगों के घरों में दूषित पानी के साथ कीड़े युक्त पानी सप्लाई हो रहा है। नगरपंचायत डौंडी के वार्ड नं.04 के रहवासी दीक्षा मेडम ने बताया कि उसके घर पर निकाय का नल कनेक्शन लगा हुआ है जहाँ से कीड़ा युक्त पानी निकल रहा है जिसका बाकायदा उन्होंने वीडियो बनाकर रखा हुआ है। वही नगर के अनेक लोगो का कहना है कि उनके नलों से रोज गंदा व काला पानी सप्लाई आ रहा है। इस तरह नगरपंचायत द्वारा लापरवाही बरतते हुए दूषित पानी सप्लाई कर लोगो के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। इसके लिए लोगो ने नगरपंचायत के जिम्मेदारों को दोषी ठहराते हुए पानी टंकियों की साफ-सफाई में बड़ी लापरवाही बरतने की उच्चस्तरीय जांच व कार्यवाही की मांग कर रहे है। वही दूसरी ओर नगरपंचायत डौंडी द्वारा पेयजल सप्लाई के लिए रखे गए कार्यरत कर्मचारी मनीष मरकाम ने मीडिया को बताया कि इस वर्ष पानी टँकी में क्लोरीन दवाई डाला ही नही गया है।
मार्च 2023 में बाहर के कर्मचारी आकर पानी टँकी की सफाई किये है तथा टँकी की सफाई साल में एक बार की जाती है। गौरतलब है कि नगरपंचायत द्वारा नगरवासियों से प्रति वर्ष नल-जल, कर वसूल किया जाता है।और घरों में लगाये नलकनेक्शन धारियों से प्रति माह 180 रु चार्ज लिया जाता है। लेकिन उन्हें मूलभूत सुविधा के नाम पर पानी टंकियों के माध्यम से बीमारियों की पानी सप्लाई की जा रही है, इस ओर नगरपंचायत का ध्यान ही नही है।
दूषित पानी से होती है ये बीमारियां
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डौंडी के बीएमओ विजय ठाकुर ने बताया कि स्टोरेज पानी में ज्यादातर डेंगू मच्छर पनपते है तथा दूषित पानी से इंफेक्शन होकर उल्टी-दस्त, पीलिया, डायरिया (हैजा) व पेट से संबंधित बीमारियां हो जाती है, इसलिए पानी टंकी सफाई अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में क्लोरीन दवा उपलब्ध है यदि नगरपंचायत चाहे तो स्वास्थ्य विभाग से निःशुल्क ब्लीचिंग पाऊडर लिया जा सकता है।
संतोष देवांगन मुख्य कार्यपालन अधिकारी नगरपंचायत डौंडी ने कहा- मार्च-अप्रैल में पानी टँकी की सफाई भिलाई के टीम द्वारा आकर की गई है। फिर भी दूषित पानी सप्लाई आ रही है तो मैं इसे दिखवाता हूं।