BREAKING: विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने जारी की 21 प्रत्याशियों की सूची, देखें पूरी लिस्ट…

BJP

रायपुर(संचार टुडे)। छत्तीसगढ़ में राजनीतिक पार्टियां विधानसभा चुनाव की तैयारी में जोर-शोर से जुट गई है. भाजपा ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए 21 प्रत्याशियों की सूची भी जारी कर दी है. पाटन विधानसभा से इस बार सांसद विजय बघेल को टिकट दिया गया है. वहीं रामानुजगंज से रामविचार नेताम को प्रत्याशी बनाया गया है.

बता दें कि बुधवार को भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक दिल्ली में हुई थी, जहां छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए 21 प्रत्याशियों के नामों को स्वीकृति दी गई।

खरसिया से ओपी चौधरी की जगह महेश साहू को टिकट दिया गया है. वहीं अभनपुर में इंद्र कुमार साहू, राजिम से रोहित साहू, कोरबा से लखनलाल देवांगन, सिहावा से श्रवण मरकाम, कांकेर से आशाराम नेताम को प्रत्याशी घोषित किया गया है।

देखें जारी किए गए 21 प्रत्याशियों की सूची

Related Post