बालोद (संचार टुडे)। बालोद जिले के ग्राम पंचायत कुम्हारखान में 3-4 अगस्त दरमियानी रात ग्राम पंचायत का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा पंचायत के कम्प्यूटर कक्ष से एक नग मानीटर, एक नग सीपीयू ,एक नग की बोर्ड, एक नग माउस,एक नग प्रिंटर कुल कीमती 45 हजार रु की सामाग्री को चोरी कर लिया गया था। जिसकी रिपोर्ट ग्राम पंचायत सचिव मोहिनी साहू द्वारा थाना पुरूर में आकर लिखाई गई थी। रिपोर्ट पर पुरूर पुलिस द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। जहां विवेचना के दौरान संदेही शंकर चौहान पिता जगत उम्र 43 वर्ष निवासी कुम्हारखान तथा शालोमित मसीह पिता अशोक उम्र 29 साल ,निवासी बालोदगहन को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ में ग्राम पंचायत से उक्त सामानों की चोरी करना स्वीकार किये। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल वाहन, एक लोहे का राड और चोरी किये सामाग्रियों को गवाहों समक्ष जब्त कर धारा 457, 380,34 भादवि तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। आरोपियों को पकड़ने में थाना पुरूर के सउनि रूपेश्वर राम भगत, आरक्षक डोमेन्द्र रावटे,संदीप यादव,जितेंद्र सिन्हा, किशोर साहू, लिखन साहू की भूमिका रही।