रायपुर(संचार टुडे)। छत्तीसगढ़ कांग्रेस भी अब पूर्ण रूप से चुनावी मोड़ में आ गई हैं. भाजपा के द्वारा प्रत्याशियों की पहली सूचि जारी करने के बाद आज कांग्रेस ने भी अपनी चुनाव प्रबंधन कमेटी और घोषणा पत्र समिति की सूचि जारी कर दी हैं . इसके साथ ही प्रदेश का राजनितिक माहौल गरमा गया हैं.
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार छत्तीसगढ़ में 2023 के विधानसभा चुनाव प्रबंधन की कमान मंत्री शिव डहरिया संभालेंगे वहीँ घोषण पत्र कमेटी का अध्यक्ष मंत्री मो. अकबर को बनाया गया हैं . घोषणा पत्र कमेटी में अन्य 22 सदस्यों को भी स्थान मिला हैं. तो प्रबंधन कमेटी में कुल 7 नेताओं को जगह मिली हैं.