बलौदाबाजार जिले के कई सड़क का हाल बेहाल और अधिकारी अपने आप में मस्त: मनहरण साहू

बलौदाबाजार(संचार टुडे)। शिवसेना बलौदाबाजार जिला अध्यक्ष मनहरण साहू  ने बताया कि बलौदा बाजार जिला के अंतर्गत आने वाले कई सड़क है जो की जर्जर हो चुके हैं और जर्जर होने के कारण आने जाने में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है जहां तक पड़किडिह से रवेली ,रावण ,हिरमी से मोहरा तक का जो सड़क है वह कंपनियों की बड़ी-बड़ी गाड़ियां चलने की वजह से सड़क में दो से 3 फीट का गड्ढा बन बन गया है और बरसात के समय गड्ढों में पानी भरने की वजह से वाहन चालक को समझ में नहीं आता कि सड़क का गद्दा कितना गहरा है और राहगीर सोच नहीं सकता कि रास्ते में दो से तीन फीट गड्ढा होगा और अनजान होकर चलते हैं फिर गड्ढे में घुंसने के बाद एक्सीडेंट का शिकार हो जाते हैं शासन प्रशासन को यह सड़क निर्माण के लिए शिव सेना उद्धव बाला साहब ठाकरे के बैनर तले धरना रैली एवं भूख हड़ताल कर कई बार ज्ञापन सौंपा गया परंतु अभी तक सड़क का सिर्फ दिखावा रिपेयरिंग किया जाता है और सड़क एक महिने के भितर फिर सड़क गड्ढे का रूप ले लेता है इस प्रकार रावण से चुचरूंगपुर मार्ग भी जर्जर हो गया और सुहेला से पड़किडिह , रिसदा, बलौदा बाजार मार्ग का भी हाल बेहाल है बीच-बीच में अनदेखा गड्ढा होने की वजह से लोग एक्सीडेंट का शिकार हो रहे हैं जिस सड़कों के निर्माण के लिए आज शिवसेना उद्धव महाराज साहब ठाकरे जिला इकाई के द्वारा पीडब्ल्यूडी अधिकारी के बाबू सी एल पैकरा जी को ज्ञापन सौपा गया और मांग किया गया कि 10 दिनों मैं सड़कों का निर्माण मरम्मत नहीं किया गया तो पीडब्ल्यूडी कार्यालय का घेराव कर अधिकारी का पुतला दहन किया जाएगा ज्ञापन सौंपने वालों में जिला अध्यक्ष मनहरण साहू ,बलौदा बाजार ब्लॉक अध्यक्ष आर्यन सोनी ,टोप राम साहू ,मनीराम साहू अनमोल भारती, आदि लोग शामिल हुए।

Chhattisgarh Shivsena
Chhattisgarh Shivsena

Related Post