शत-प्रतिशत मतदान लक्ष्य लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने निकाला जनजागरूकता रैली

बालोद (संचार टुडे)। नगरपंचायत डौंडी के वार्ड क्रमांक 04 धुर्वाटोला आंगनबाड़ी के तत्वाधान में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन डौंडी महिला बाल विकास विभाग अधिकारी दीपा शाह के नेतृत्व में किया गया। जिसमें नवविवाहित महिलाओं द्वारा मतदाता जागरूकता रंगोली सजाकर शत प्रतिशत मतदान लक्ष्य लेकर वार्डों में कलश रैली यात्रा निकाली गई व हाथों में पोस्टर चार्ट उठाकर करबो मतदान मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया तथा करबो मतदान शपथ दिलाई गई। वही नन्हे- मुन्हे बच्चों का बाल गीत भी इस कार्यक्रम में शामिल किया गया। इस अवसर पर ब्लाक के सभी आंगनबाड़ी सुपरवाईजर रजत मेडम, पुष्पा साहू, हीरो साहू, चंद्राकर मेडम तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रेश्मा सोनी, कंचन यादव, यशोदा, ललिता, पूर्णिमा, निलेश्वरी, रेखा खोब्रागडे, बिंदु देशमुख सहित ब्लाक के सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता – सहायिका मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित रही।

Related Post