दुर्ग जिले में पुलिस ने एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से लाखों का गांजा बरामद किया है। हैरानी की बात ये है कि गांजे की तस्करी करने वाला कोई युवक नहीं बल्कि एक युवती है जिसने गांजे की तस्करी की है।
रायपुर से राजनंदगांव ले जाया जा रहा था
जानकारी मिली की गांजे की तस्करी की जा रही है पुलिस ने जांच पड़ताल में एक युवती को गांजे की तस्करी करते गिरफ्तार किया गया है। आरोपी युवती के पास से पुलिस ने 1 लाख का गांजा जब्त किया है। पूछताछ में पता चला की युवती रायपुर से गांजा लेकर राजनंदगांव ले जा रही थी जिस पर उतई थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है।