दुकान के सामने बैठे लोगों को उठाने से पहले हो जाएं सावधान..! इस घटना ने किया सोचने पर मजबूर…

Be careful before picking up the people sitting in front of the shop..! This incident made me think
Singrauli Morwa Police Station Crime

एक अजीबो-गरीब घटना सामने आयी है जिसे देख पुलिस भी हैरान हो गयी, इस खौफनाक घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया|

सिंगरौली जिले के मोरवा थाना के झिगुरदा से खबर सामने आई है, जहां दुकानदार को दुकान के सामने बैठे युवक को उठाना मंहगा पड़ गया। आरोपी ने दुकानदार को गले में चाकू मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। फिलहाल गंभीर रूप से घायल दुकानदार को जिला अस्पताल के रेफर किया गया था, जिसके बाद अब इलाज निजि अस्पताल में चल रहा है, जहां स्थिति गंभीर बनी हुई है।

पूरा मामला मोरवा थाना के बरहवा टोला का है, जहां प्रतिदिन की तरह दुकानदार विजय साकेत अपने दुकान में बैठा था तभी अज्ञात आरोपी आया और दुकान के सामने बैठ गया। उसी समय दुकानदार ने आरोपी का उठने के लिये कहा। यही बात आरोपी को नागवार गुजरी और आरोपी ने युवक पर चाकू से प्राणघातक हमला कर के फारार हो गया।

Related Post