धरसीवा(संचार टुडे)। प्रदेशभर में विधानसभा चुनाव का बिगुल बच चुका है जिसको देखते हुए कांग्रेस पार्टी की अपनी संवैधानिक प्रक्रिया के तहत विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा रखने वाले नेताओं के लिए उम्मीदवारी की प्रक्रिया 17 अगस्त से शुरू हो गई है इसी कड़ी में शनिवार को वर्तमान धरसीवां विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा ने सैकड़ों कार्यकर्ताओ के साथ पुनः अपनी दावेदारी का आवेदन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दिया।
इस अवसर पर विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने कहां मुझे जिस प्रकार समस्त कांग्रेसजन और क्षेत्रवासियों का अभी तक सहयोग और आशीर्वाद मिला है और आगे भी मिलता रहेगा मैं आशा करती हूं कि आने वाले समय में मैं उनकी भावनाओं के अनुरूप कार्य करूंगी मैं कांग्रेस जन और क्षेत्र वासियों से सहयोग की अपेक्षा करती हूं।