बालोद (संचार टुडे)। पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार नायक के निर्देशन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुविभाग गुण्डरदेही गीता वाधवानी के पर्यवेक्षण व थाना प्रभारी गुण्डरदेही निरीक्षक वीणा यादव के नेतृत्व मे, थाना क्षेत्र मे अवैध शराब विक्रय एवं परिवहन करने वालो पर लगाम लगाने हेतु अभियान चलाया जा रहा है।18 अगस्त को मुखबीर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति ग्राम दनिया सरेखा मार्ग की ओर अवैध रूप से अधिक मात्रा मे शराब रखकर परिवहन कर रहा है। सूचना तस्दीक के लिए गवाहो को लेकर रेड कार्यवाही हेतु ग्राम दनिया सरेखा मार्ग की ओर रवाना हुआ तो एक व्यक्ति लाल काला रंग के मोटरसायल क्रमांक सीजी 23 एफ 7943 मे था को घेरा बंदी कर पकडा गया जिसको नाम पता पुछने पर अपना नाम अजय बंजारे पिता स्व. बसंत बंजारे उम्र 27 साल निवासी ग्राम निपानी थाना व जिला बालोद का रहने वाला बताया जिसके कब्जे से थैला एवं झोला मे रखे 150 पौव्वा देशी प्लेन मदिरा मिला जिस संबंध मे दस्तावेज पेश करने कहने पर दस्तावेज नही होना बताया। जिससे 150 पौव्वा देशी शराब किमती 12,000 रूपये व मोटरसायल क्रमांक सीजी 23 एफ 7943 को जप्त कर आरोपी के विरूद्व थाना गुण्डरदेही जिला बालोद मे अपराध क्रमांक 324/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना मे लिया गया है। आरोपी अजय बंजारे को दिनांक 18.08.2023 को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया। उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक वीणा यादव थाना प्रभारी गुण्डरदेही, सउनि डोमन साहू, सउनि लता तिवारी, प्र.आर.विश्वजीत साहू, आर. शैलेन्द्र सिह, आर. सुनील कुमार, थाना गुण्डरदेही, प्र.आर. भुनेश्वर मरकाम, आर.अकाश दुबे, आर. पुरन देवांगन, आर. राहुल मनहरे सायबर सेल बालोद का भूमिका रही।