सक्ती विधान सभा के सक्ती नगर में 20 अगस्त को विसाहू दास महंत उद्यान में स्वर्गीय राजीव गांधी जी की जयंती मनाई गई इस अवसर पर नव नियुक्त जिला कांग्रेस अध्यक्ष त्रिलोक चंद जयसवाल ने कहा कि स्वर्गीय राजीव गांधी आधुनिक युग के निर्माता एवम पंचायती युग एवम संचार क्रांति के जनक थे उन्होंने कहा कि राजीव गांधी देश के सबसे लोकप्रिय यूवा प्रधानमंत्री थे। उन्होंने ने कहा की समूचा भारत राष्ट्र निर्माण में आपके योगदान को हनेशा याद रखेगा

इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष त्रिलोक चंद जायसवाल उपाध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल कोषाध्यक्ष नरेश गेवाडीन महामंत्री अमित राठौर अधिवक्ता गिरधर जायसवाल अल्का जयसवाल पिंटू ठाकुर घनश्याम देवांगन राकेश राठौर कन्हैया कंवर रथ राम पटेल भवानी तिवारी कमल शर्मा विजया जयसवाल प्यारे लाल भुरू अग्रवाल मनीष कथुरिया हेम लाल सोनी रोहित यादव अजय बरेठ एवम बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Post