रायपुर(संचार टुडे)।आकाशवाणी रायपुर के कार्यक्रम साहित्य पत्रिका पल्लवी में विजय मिश्रा ‘अमित’ की कहानी “दादू मैं हूं न”, तथा सहदेव देशमुख की कविता का प्रसारण आज शनिवार 22 अप्रेल को सुबह 9:00 बजे होगा।पल्लवी के सम्पादनकर्ता,प्रस्तोता श्री प्रकाश उदय है।
पेड़ प्रहरी संस्था के संचालक विजय मिश्रा द्वारा कोरोना संक्रमण काल में लिखी गई कहानी” दादू मैं हूं ना” मानव और वृक्षों के मध्य मार्मिक संबंधों पर केंद्रित है। कोरोना पीड़ित की मनोदशा का इसमें जीवंत चित्रण किया गया है।कोरोना मरीज और करंज पेड़ के मध्य रोचक संवाद के साथ आगे बढ़ती कहानी में स्वयं के बच्चों से ज्यादा प्रकृति की उपादेयता को उजागर किया गया है।