छत्तीसगढ़ में SEX रैकेट का पर्दाफाश, पुलिस की छापेमार कार्रवाई से मचा हड़कंप

SEX racket busted in Chhattisgarh korba
SEX racket busted in Chhattisgarh korba

छत्तीसगढ़ में फिर से सेक्स रैकेट का बाजार सजने लगा है. फिर देह व्यापार शुरू हो गया है. पुलिस ने मकान मालकिन सहित 3 लोगों को पकड़ा है. इसके पहले 6 लोगों की गिरफ्तारी हुई थी.

मिली जानकारी के मुताबिक कोरबा शहर में पुलिस की अल-अलग टीम ने एमपी नगर मुख्य मार्ग पर संचालित हो रहे देह व्यापार के ठिकाने पर कार्रवाई की. मौके से मकान मालकिन के अलावा दो युवतियों को पुलिस ने अपनी कस्टडी में लिया है.

पुलिस को सूचना मिली थी कि एक बार फिर से यहां अनैतिक गतिविधियां शुरू हो गई है, जिसके कारण आसपास का वातावरण दूषित हो रहा है. इसके बाद वरिष्ठ अधिकारी से मार्गदर्शन प्राप्त कर कोतवाली टीआई रूपक शर्मा सिविल लाइन थाना प्रभारी मृत्युंजय पांडे और पुलिसकर्मियों ने इस अड्डे पर कार्रवाई की.

बता दें कि पुलिस द्वारा इससे पहले भी यहां पर कार्रवाई करने के साथ 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया था.

Related Post