ऐसेज़ अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय छात्र समूह एवं वर्ल्ड मिशन सोसाइटी तथा नगर निगम ने मिलकर रायपुर शहर को नो प्लास्टिक जोन बनाने का लिया संकल्प

Ajit kukareja, Pramod Dubey Aces International University
Ajit kukareja, Pramod Dubey Aces International University

रायपुर जय स्तंभ चौक से मालवीय रोड होते हुए कालीबाड़ी तक एसेज जो छात्रों का अंतरराष्ट्रीय दल है पर्यावरण की दिशा में वर्ल्ड मिशन सोसाइटी के साथ कार्य कर रही है जिसमें साउथ कोरिया के छात्र तथा वर्ल्ड मिशन समिति के स्वयंसेवक समूह छात्र दल शामिल होकर नगर निगम जॉन 4 की टीम के साथ और रायपुर शहर को नो प्लास्टिक जोन बनाने हेतु जागरूकता अभियान चलाकर लोगों से आग्रह किया कि वह झोला लेकर बाजार जाएं। तथा प्लास्टिक का उपयोग ना कर नाली नालों को जाम होने से बचाए । उक्त अवसर पर नगर निगम के अध्यक्ष प्रमोद दुबे एवं एमआईसी सदस्य अजीत कुकरेजा ने एसेज अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण दल तथा वर्ल्ड मिशन सोसाइटी के साथ विभिन्न स्थानों पर व्यापारियों से जाकर आग्रह किया कि और रीसायकल एवं री यूज़ होने वाली हंड्रेड माइक्रोन से ऊपर की झिल्ली का उपयोग करें,, तथा नालों में या नालियों में फेंकने के बजाय डस्टबिन की गाड़ी में ही देवे प्रमोद दुबे ने शपथ दिलाते हुए कहा कि रायपुर शहर में ओपन ड्रेनेज बड़ी समस्या है लोगों को चाहिए कि वह स्वयं आगे आकर नालों में एवं नालियों में झिल्ली एवं पन्नी को डालने से बचें,तथा लोगों को भी टोकने का काम करें उक्त अवसर पर नगर निगम जॉन 4 के अधिकारियों गोपाल प्रधान वीरेंद्र देवांगन सम्राट सहित प्रशांत ठेंगड़ी उत्तम साहू देवेंद्र यादव राजू सोनी मुन्ना मिश्रा अभिनय दुबे दिनेश ठाकुर अमित नायडू बाकर अब्बास बंसी कन्नौजे,राहुल गुप्ता नवरत्न माहेश्वरी सुभाष बजाज मोहित पुजारी मोहन साहू भूपेंद्र जल छतरी डोमेश शर्मा सुनील ध्रुव डॉ विष्णु राजपूत सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

Related Post