बालोद (संचार टुडे)। एक तीर एक कमान सर्व आदिवासी एक समान, भ्रष्टाचार भगाओ, डौंडी ब्लॉक बचाओ के नारों के साथ सर्व आदिवासी समाज ब्लॉक डौंडी के आह्वान पर आज डौंडी नगर के समस्त प्रतिष्ठाने सुबह से ही पूर्णतः बंद रखकर इस महाबंद को पूर्ण समर्थन दिया गया। ब्लॉक। समाज के हजारों कि संख्या में महिला पुरुष डटे रहे।
प्रशासन को पूर्व में तीन बार दिए गए स्थानीय मुद्दों व ब्लाक में चल रहे भ्र्ष्टाचार पर कार्यवाही नही किये जाने की मांग को लेकर आज सुबह 10 बजे बाद से सर्व आदिवासी समाज ब्लाक ईकाई डौंडी के हजारों पदाधिकारी व सामाजिक कार्यकर्ता महिला -पुरुष द्वारा स्थानीय मथाई चौक मुख्य सड़क दल्लीराजहरा-भानुप्रतापपुर मार्ग पर चक्काजाम करने बैठ गए। और प्रशासन को पूर्व मे दिए गए ज्ञापन पर आज पर्यंत तक कोई जांच व कार्यवाही नही किये जाने की बात कहकर प्रशासन स्थानीय मंत्री, जनप्रतिनिधियों को जमकर कोसते हुए अपनी आवाज बुलंद करते रहे। चक्काजाम शुरू होते ही स्थानीय नए अनुभाग – अनुविभागीय अधिकारी सुरेश साहू, तहसीलदार हिंसाराम नायक चक्काजाम स्थल पहुँच गए और सर्व आदिवासी समाज प्रमुखों से चर्चा करते हुए कहा कि मैं नया अनुभाग अधिकारी नियुक्त हुआ हूँ।आप पूर्व में दिए गए मांग पत्रों का ज्ञापन मुझे दीजिए मेरे द्वारा उन सभी बिंदुओं पर निष्पक्ष जांच कर निश्चित रूप से कार्यवाही की जाएगी, चक्काजाम कोई विकल्प नही है इससे सभी वर्ग लोगों को आवागमन में असुविधा व परेशानी होगी, आप सड़क से हटकर धरना प्रदर्शन कही भी कर सकते है हम वहां पर भी आकर आपकी मांगो का समुचित निराकरण करेंगे। जिस पर आदिवासी समाज प्रमुख मोहन हिडको व रोहित माहला ने कहा कि उन्हें हर बार यही आश्वासन मिलते आ रहा है परंतु ना तो कोई जांच हो रही है ना कोई कार्यवाही, अब यह चक्काजाम सुनिश्चित है। जिसके बाद चक्काजाम में समाज प्रमुखों द्वारा अपनी अपनी बातों से स्थानीय मुद्दों व क्षेत्र में किये जा रहे भ्र्ष्टाचार पर जमकर हल्ला बोला। प्रशासन की ओर से दो बजे दूसरी बार पुनः एसडीएम सुरेश साहू सामाजिक लोगों से वार्तालाप करने पहुचे जहाँ उनके द्वारा बताया गया कि आप लोंगो की मांगों पर जांच टीम बिठा दिया गया है। जिसमे वे स्वयं व जनपद पंचायत डौंडी अधिकारी डीडी मंडले और जिला पंचायत लेखाधिकारी शशांक दास शामिल है। जिनके द्वारा पंद्रह दिनों में जांच कर जांच प्रतिवेदन अपने उच्चाधिकारियों को सौंप देंगे। तथा उच्चाधिकारियों द्वारा पूरे मामले में दोषी जनों पर कार्यवाही की जावेगी। यहां पर भी सर्व आदिवासी समाज एसडीएम की बात पर एक भी नही सुने और कलेक्टर को बुलाने की मांग पर अड़े रहकर चक्काजाम से टस से मस नही हुए। इस चक्काजाम से दल्लीराजहरा – भानुप्रतापपुर से आने जाने वाली सभी यात्री बस, ट्रक एवं छोटी बड़ी वाहनों की लाईन लग गयी और यात्री गंतव्य जाने परेशान होते रहे। पौने तीन बजे प्रदर्शनकारी चक्काजाम स्थल से उठकर नगर में आक्रोश रैली निकालकर डौंडी जनपद पंचायत कार्यालय का घेराव कर दिए व जनपद अधिकारी पर कार्यवाही करने हल्ला बोल नारा लगाया गया। जबकि जनपद अधिकारी क्षेत्र के ग्राम खल्लारी में आयोजित छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल कार्यक्रम पर गए हुए थे,जिससे समाज की रैली पुनः चक्काजाम स्थल पहुँची। तब सर्व आदिवासी समाज द्वारा डौंडी नगर के समस्त व्यापारियों का महाबंद में समर्थन देने हेतु आभार व्यक्त किया और 13 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन स्थानीय तहसीलदार हिंसाराम को सौपते हुए कहा कि इस आदिवासी क्षेत्र के समस्याओं को गंभीरता से लेकर दस दिनों में जांच कर की गई कार्यवाही से आदिवासी समाज को अवगत कराएंगे। यदि समस्यारत मांगो पर जांच कर ठोस कार्यवाही नही की जाएगी तो सर्व आदिवासी समाज दस दिन बाद पुनः इसी मथाई चौक पर उग्र आंदोलन करते हुए अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन करने बाध्य हो जाएंगे।
इस अवसर पर सर्व आदिवासी समाज डौंडी ब्लॉक के अध्यक्ष मोहन हिडको, रोहित माहला, महासचिव सुन्हेर कोसमा, गणेश कौडों उपाध्यक्ष, गंगाराम दर्रो उपाध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज जिला बालोद छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के ब्लॉक संयोजक भगवान दास साहू, खोरबहारा गांवर ,आनंद रावटे,समीर धुर्वा, चंद्रकला पायला,राधिका हिडको, संतोषी ठाकुर ,महादेव मंडावी, वीरेंद्र मंडावी, सोमन गौर, बनवालीराम चिराम, गणेश सेवता, देवेंद्र सिन्द्रामे, सुनील कुरेटी, तुलेश्वर सहित समाज के हजारो की संख्या में महिला पुरूष व युवा सदस्य उपस्थित थे
डौंडी नगर सर्व आदिवासी समाज के समर्थन में पूर्णतः बन्द रहा, चाय पान ठेला, छोटी परचून की दुकान सहित पूरा बाजार बंद रहा प्रशासनिक अमला सुरेश साहू अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) डौंडी, एच आर नायक तहसीलदार, सुनिल तिर्की थाना प्रभारी डौंडी, कैलाश मरई पूर्व थाना प्रभारी डौंडी सहित जिले की अन्य पुलिस बल तैनात रही।
सुरेश साहू अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डौंडी ने सर्व आदिवासी समाज द्वारा किये गए चक्काजाम स्थल पहुंचकर उनकी मांगों के सम्बंध में बताया कि जिला खनिज न्यास निधि से डोंडी ब्लॉक में स्वीकृत सभी कार्यो के जाँच के लिये तीन सदस्यीय टीम का गठन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बालोद के द्वारा किया गया है व जांच कर रिपोर्ट 15 दिन में देने के निर्देश की जानकारी दी साथ ही अन्य मांगों पर वरीयता के आधार पर समाधान होने की जानकारी दी थी ,किन्तु आंदोलन कर रहे सदस्यगण अपनी मांगों पर अड़े रहे