सक्ती प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार ब्लाक कांग्रेस अध्यक्षों को विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस प्रत्याशी बनाए जाने का आवेदन जमा करने के निर्देशों का पालन करते हुए सक्ती विधायक व छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने नवगठित जिला सक्ती के जिला कांग्रेस अध्यक्ष त्रिलोक जायसवाल के निवास कार्यालय में सक्ती ब्लाक अध्यक्ष कन्हैया कंवर व बमहनीडीह के ब्लाक अध्यक्ष राजेन्द्र श्रीवास को अपना आवेदन सौंपा। कांग्रेस के समर्पित सिपाही और सरल, सहज व सदगी के प्रतीक सक्ती विधायक डॉ. चरणदास महंत ने अपनी धर्मपत्नी व कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत, अनुज राजेश महंत, पुत्र सूरज महंत सहित कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र कुमार सिंह, गुलजार सिंह, श्यामसुंदर अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, नरेश गेवाडीन, शाधेश्वर गभेल, जागेश्वर सिदार, घनश्याम पाण्डेय, गिरधर जायसवाल, उमेंद अग्रवाल, कमल किशोर राठौर, अशोक यादव, सावन सिदार, पिन्टू ठाकुर, रूपनारायण साहू, मनीष कथुरिया, रतराम पटेल, घनश्याम देवांगन, राजू जायसवाल, जगेश्वर सिंह राज, मनीराम साहू, सुखीराम, बाबूलाल जायसवाल, दीपा बरेठ, राघवेन्द्र नामदेव, बोधराम कश्यप, अशोक यादव, सुरेश देवांगन, महेश चौहान, बंशी खाण्डे, रविन्द्र शर्मा, कन्हैया कंवर, रवि शर्मा, रोहित यादव, रामेश्वर बरेठ, गौरीशंकर यादव, बुधराम उरांव, शिवम चंद्रा, सुमित गभेल, बंशीदास महंत, राकेश, अमित, राजेन्द्र, जितेन्द्र, श्याम, सुरेश, समेलाल, योगेश, दिगम्बर, बलराम राठौर सहित क्षेत्र के कांग्रेस व ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।