UBGL सेल के फटने से CRPF जवान घायल, उपचार जारी..Sanchartoday.Com
UBGL सेल के फटने से CRPF जवान घायल, उपचार जारी..Sanchartoday.Com

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने को अब बेहद ही करीब है। ऐसे में कई नेताओं को दल बदलने का सिलसिला जारी है। इसी बीच खबर आ रही है कि 2008 बैच के IAS अफसर नीलकंठ टेकाम ने नौकरी छोड़ दी है। जिसके बाद आज भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं।

IAS officer Neelkanth Tekam left the job, will join BJP today
IAS officer Neelkanth Tekam left the job, will join BJP today

जानकारी के अनुसार, नीलकंठ टेकाम आज प्रदेश भाजपा प्रभारी ओम माथुर, पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव के मौजूदगी में बीजेपी में शामिल होंगे। साथ ही 2 हजार से अधिक लोग भाजपा की सदस्यता लेंगे।

आपको बता दें कि कांकेर के अंतागढ़ के सरईपारा निवासी टेकाम की इलाके में काफी सक्रियता है। पूर्व आइएएस ओपी चौधरी के बाद टेकाम दूसरे आइएएस हैं, जिन्होंने भाजपा की सदस्यता के लिए नौकरी से वीआरएस लिया है।

Related Post