ग्राम पंचायत बंगोली में विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा ने दी 23 लाख के विकास कार्यों की सौगात

रायपुर(संचार टुडे)। धरसीवा विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा के द्वारा आज अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बंगोली में 10 लाख स्ट्रीट लाइट,4 लाख हाई मास्क लाइट,5.20 लाख सी सी रोड,3 लाख रंग मंच सहित लगभग 23 लाख रूपए के विकास कार्यों का विधिवत पूजा पाठ कर भूमिपूजन किया।

MLA Anita Yogendra Sharma gifted development works worth 23 lakhs in Gram Panchayat Bangoli
MLA Anita Yogendra Sharma gifted development works worth 23 lakhs in Gram Panchayat Bangoli

इस अवसर में विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने कहा क्षेत्र की जनता के मूलभूत सुविधाओं की मांग थी जिसको देखते हुए क्षेत्रवासियों की मांग को पूरा करते हुए आज विकास कार्यों भूमिपूजन किया और निश्चित ही आज छत्तीसगढ़ माडल पूरे देश में चर्चा हैं और हमारी सरकार के द्वारा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से अनेक प्रकार की योजनाएं चल रही हैं जिससे ग्रामीण जनों को विभिन्न के रोजगार के अवसर मिल रहे हैं निश्चित ही ग्रामीण जनों के लिए नरवा गरवा घुरवा बाड़ी योजना हो जिससे आज महिलाएं एवं ग्रामीण जन इससे लाभान्वित हो रहे हैं और आर्थिक रूप से समृद्धि मिल रही है जो हमारी सरकार की सफलता हैं।

MLA Anita Yogendra Sharma gifted development works worth 23 lakhs in Gram Panchayat Bangoli
MLA Anita Yogendra Sharma gifted development works worth 23 lakhs in Gram Panchayat Bangoli

इस कार्यक्रम के अवसर में मुख्य रूप से जनपद सभापति प्रतिनिधि टोकेंद्र गायकवाड, जनपद सदस्य धनेश निषाद, किरण ठाकुर, ग्राम पंचायत बंगोली सरपंच झुकुराम बांधे, कृष्ण कुमार सेन, विनोद वर्मा, चत्रपाल वर्मा, राकेश वर्मा, दिलीप वर्मा, राजू ढीढी, हिमाशू वर्मा सहित भारी संख्या ग्रामीण जन हितैषी उपस्थित रहे ।

Related Post