डौंडी (संचार टुडे)। डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत डौंडी ब्लाक के ग्राम महामाया निवासी ग्रामीणों ने गत गुरुवार को कांग्रेस पार्टी में प्रवेश किया। मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी एवं ब्लाक कांग्रेस कमेटी डौंडी अध्यक्ष कोमेश कोर्राम द्वारा महामाया के ग्रामीणों को कांग्रेस परिवार में शामिल होने पर उनका आदरपूर्वक ससम्मान स्वागत-अभिनंदन किया व कांग्रेसी गमछा पहनाकर पार्टी की सदस्यता दिलाई गई।
इस अवसर पर महामाया के ग्रामीणों ने बताया कि छत्तीसगढ शासन के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं क्षेत्रीय विधायक, कैबिनेट मंत्री अनिला भेड़िया द्वारा क्षेत्र एवं प्रदेश में कराए जा रहे विकास कार्यों तथा राज्य शासन के जनहित कल्याणकारी योजनाओं से प्रभावित होकर कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए। मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी द्वारा महामाया के ग्रामीणों को कांग्रेस पार्टी की रीति- नीति से अवगत कराते हुए आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाने संकल्पित कराया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से महामाया के बूथ अध्यक्ष अमजद खान, सुरेखाबाई, शिवकुमारी, ममता बाई, खातुन बी, देवकी बाई, ममता बाई, मीना बाई, पदमा बाई, उमेश्वरी, पुष्पा बाई, लेमन बाई, राधिका बाई, दुर्गेश कुमार, आशु साहू, भुपेश साहू, अजय मरकाम, चिराग कुमार, लक्की शुक्ला, बसंत यादव, धनेश कुमार,नितिन साहू, राकेश साहू, सुरजभान, सुखीत साहू, रूपसिंह, हिमाचल साहू, सोनसिह, लोकेश कुमार व अन्य ग्रामीण कांग्रेस पार्टी में सम्मिलित हुए।