रायपुर(संचार टुडे)। नगर निगम सीमा क्षेत्र के अंतर्गत पिछले लम्बे समय से बहुत सी ऐसी समस्याएं हैं जिनका निराकरण लम्बे समय से लंबित है और निगम प्रशासन इस ओर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहा है जिसे लेकर शिवसेना उद्धव बाला साहब ठाकरे के द्वारा रायपुर नगर निगम का घेराव किया गया जिसमें शिवसेना जिला प्रमुख सुनील कुकरेजा ने कहा कि अमृत जल जीवन मिशन / भूमिगत विद्युत प्रदाय योजना के चलते पूरे शहर के सड़कों की अंधाधुंध खुदाई की जा रही है, वर्षाकाल के दौरान ऐसी खुदाई नागरिकों एवं यातायात के लिए भयंकर मुसीबत साबित हो रही है और प्रशासन/जनप्रतिनिधि चुनाव चुनाव खेलने में व्यस्त हैं, उन्होंने कहा कि शहर का नाम बदलकर खोदापुर” रख दिया जाना चाहिए, रोका छेका अभियान की शुरूआत बहुत जोर-शोर से की गई थी किन्तु शहर की सड़कों में आवारा पशुओं का आतंक फैला हुआ है,कांजी हाऊस के नाम पर भारी भ्रष्टाचार हो रहा है और पशुपालक निडर होकर शहर की सड़कों का उपयोग गोठान के रूप में कर रहे है,इन दिनों शहर में आवारा कुत्तों का आतंक दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है, कुत्तों के बधियाकरण को लेकर बनायी गई योजना में करदाताओं की करोड़ों की राशि भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी है किन्तु शहर के नागरिक रात्रि 8 बजे के बाद इन कुत्तों के भय से आने-जाने में परहेज करते हैं,यातायात के लिए बाधक बने चौक चौराहों की शिफ्टिंग की जानी थी किन्तु इन चौक/चौराहों की शिफ्टिंग कागजों में ही जाकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है, पेयजल प्रदाय करने वाली पाइप लाइन्स नाली/नाले के भीतर से गुजरने कारण सड़ने की कगार पर हैं और नागरिक दूषित पेयजल पीने हेतु मजबूर है फलस्वरूप कभी भी संक्रामक रोग रूपी महामारी अपना रौद्र रूप दिखा सकती है,जिओ, एयरटेल जैसी कंपनियां निगम संपत्ति (लगे/नालियों) का उपयोग अपने फायदे के लिए किया जा रहा है बदले में कोई शुल्क नहीं वसूलना निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार की कलई खोल रहा है,तात्यापारा शारदा चौक सड़क चौड़ीकरण करने हेतु फौलादी हृदय चाहिए किन्तु हमारे प्रशासनिक/जनप्रतिनिधियों में दृढ इच्छाशक्ति का पूरी तरह अभाव है अन्यथा अभी तक चौड़ीकरण के नाम पर केवल झुनझुना पकड़ाया जा रहा है। शहर के प्राय: हर क्षेत्र में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति समयानुसार कभी नहीं की जाती है एलम (फिटकरी) खरीदी का घोटाला अपनी चरम सीमा को पार कर चुका है। शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करना प्राथमिकता होनी चाहिए लेकिन नहीं हो रहा है साफ-सफाई की व्यवस्था पूरी तरह से सफाई ठेकेदारों पर आश्रित कर संबंधित अधिकारी केवल वसूली पर केन्द्रित है फलस्वरूप स्वच्छता रैकिंग में भारी गिरावट संभावित हो रहा है इन मुद्दों को लेकर नगर निगम का घेराव किया गया, जिसमें प्रमुख रूप से सुनील कुकरेजा जिला प्रमुख सनी देशमुख (प्रदेश अध्यक्ष युवा सेना लोकेश ठाकुर प्रदेश महासचिव) प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष मार्कंडेय कामगार सेना बल्लु जांगड़े प्रदेश सचिव कामगार सेना आनंद तिवारी जिला अध्यक्ष कामगार सेना साई प्रजापति प्रदेश सचिव युवा सेना महिला सेना के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे।