सक्ती(संचार टुडे)। छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है,इस वीडियो में लखमा दौरा करते हुए एक ग्रामीण के साथ बीड़ी पीते नजर आ रहे हैं। फिर वो ग्रामीण को कहते हैं कि धुआं को मुंह से अंदर लेकर नाक से निकालों। फिर वो खुद भी ऐसा करके दिखाते हैं।मंत्री के इस वीडियो के वायरल होने के बाद भाजपा नेता अंकित अग्रवाल ने इसे शर्मनाक हरकत बताते हुए कहा है कि कवासी लखमा किसी भी रूप में मंत्री पद के लायक़ नहीं है,उन्हें तुरंत अपने पद से इस्तीफ़ा देना चाहिये, उन्होंने हर बार ओछी हरकत कर छत्तीसगढ़ महतारी का अपमान किया है ।साथ ही कहा कि, सरकार ने छत्तीसगढ़ को पूरी तरह से नशे में डूबा दिया है।और इससे भी शर्मनाक बात तो यह है की कांग्रेस के नेताओ ने भी चुप्पी साधी है
Read More- CG में Double Murder से सनसनी: पहले प्रेमिका से मिलने गए युवक पर चाकू से किया हमला, फिर अपने ही साथी को उतारा मौत के घाट
भारतीय जनता युवा मोर्चा छत्तीसगढ़ प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अंकित अग्रवाल ने बताया कि कवासी लखमा इन दिनों आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अपने चुनावी क्षेत्र के दौरे पर है। ये वीडियो भी उसी इलाके का बताया जा रहा है ,जिसमें लखमा एक गांव के दौर में है। जहां एक व्यक्ति बीड़ी पी रहा है तो उसके बीड़ी से टच कराकर वे भी बीड़ी जला लेते है। फिर कैमरे की ओर मुंह करके आगे बढ़ते हैं।इसी बीच वह उस व्यक्ति को कहते हैं कि तुम भी मुंह से धुआं अंदर लो और नाक से निकालों। फिर वो खुद भी उस आदमी के साथ ऐसा करके कैमरे में हंसते है। इस दौरान लखमा के साथ उसके कई समर्थक भी मौजूद नजर आ रहे हैं।