video cutting cake with sword viral
video cutting cake with sword viral

रायपुर(संचार टुडे)। राजधानी में गुंडे बदमाशों के हौंसले बुलंद हैं. कोतवाली, आजाद चौक और पुरानी बस्ती समेत कई थानों के निगरानी बदमाश मोहसिन का जन्मदिन मनाने के दौरान अवैध तलवार से केक काटा गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा. पूरा मामला शुक्रवार रात आजाद चौक थाना क्षेत्र का है

video cutting cake with sword viral
video cutting cake with sword viral

वायरल वीडियो में शहर के निगरानी बदमाश लल्लू पठान, गौरव हैपट, मोहसिन, पीला सोनू और हरा सोनू नारे लगाकर शहर का सौहार्द्र बिगाड़ते हुए नजर आ रहे हैं. बदमाश वीडियो को अपने सोशल मीडिया पर बेखौफ वायरल कर रहे हैं. इस पूरे मामले में शहर एडिशनल एएसपी अभिषेक महेश्वरी ने कहा, मामले को संज्ञान में लिया गया है. सभी बदमाशों की तलाश की जा रही है. कार्यवाही की जाएगी और जुलूस भी निकाला जाएगा

देखें वायरल वीडियो…

 

Related Post