डौंडीलोहारा (संचार टुडे)। छत्तीसगढ़ में किसान विरोधी कांग्रेस सरकार के विरोध में बिहार राज्य के मुंगेर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रणव यादव के मार्गदर्शन में डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी व प्रदेश प्रवक्ता भारतीय जनता पार्टी देवलाल ठाकुर के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में भाजपाइयों ने अनुभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।प्रणव यादव ने कहा कि 2018 में डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत डौंडी ब्लॉक में किसान भाइयों से उनके खेतों में खनिज मद से पानी देने का झूठा वादा कर डौंडीलोहारा व प्रदेश में आई कांग्रेस सरकार आज तक किसान भाईयों के वादे को पूरा नहीं कर पाई है। जिसके कारण लगभग 19 गांव के किसान भाई परेशान है क्योंकि उन्हें विश्वास था कि उनके खेतों में पानी पहुंचेगी लेकिन कांग्रेस सरकार में पानी तो नहीं भ्रष्टाचार जरूर पहुंच गई आखिर कहा गया खनिज मद का करोड़ों रुपए। कांग्रेस सरकार को छत्तीसगढ़ से अगर कोई निकाल सकता है तो वह है किसान वर्ग के भाई जिसे यह भ्रष्टाचारी कांग्रेस सरकार 5 सालों से ठगने का काम कर रही है। उक्त बातें डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्यासी देवलाल ठाकुर ने कहा है। आगे कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश धान का कटोरा कहलाता है अर्थात् यह प्रदेश किसानो का प्रदेश है।यहा का मुख्य व्यवसाय खेती किसानी ही है लेकिन झूठ की नीव पर 2018 से सत्ता में आई भ्रष्टाचारी सरकार ने किसानों के साथ छल कर उन्हें कटोरा पकड़ा दिया है। वर्तमान समय में छत्तीसगढ़ के लगभग सभी वर्ग के किसान भाई प्रदेश के भूपेश सरकार से नाखुश हैं और अपने बर्बादी की ओर अग्रसर होने को मजबूर है। छत्तीसगढ़ में किसान भाई आत्महत्या कर रहे हैं और खेती किसानी छोड़कर नाराज होकर दूसरे काम को करने के लिए मजबूर हैं सिर्फ और सिर्फ ठगेश भूपेश बघेल सरकार के कारण।देवलाल ठाकुर ने आगे कहा की छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की भूपेश सरकार को अपने शीर्ष नेतृत्व को खुश करने के लिए पैसा है लेकिन छत्तीसगढ़ की भोली भाली जनता के मदद के लिए पैसा नही है। इस दौरान डौंडी मंडल अध्यक्ष मनीष झा, महामंत्री अजय चौहान, उपाध्यक्ष हिंसाराम साहू नगर पालिका दल्लीराजहरा उपाध्यक्ष संतोष देवांगन, रविंद्र कुमार निषाद, सशी सिंह पटेल, गजेंद्र गावड़े, दिग्विजय, संतराम पटेल, जागेश्वर, राम प्रसाद निषाद, कन्हैया लाला, राधे लाला धुर्वे,पतिराम रावटे, रोमन लाल, लिखन देवहरी, अनिल मिश्रा, अशोक तेमरिया, लखन लाल, टेकराम आंचल, पंचूराम, जसवंत, बड़कू लाल आदि मौजूद रहे।