बालोद (संचार टुडे)। बालोद जिला के जुगेरा में आयोजित शिव महापुराण कथा के चौथे दिवस अंतरराष्ट्रीय कथावाचक सिहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा जी ने उपस्थित लाखों शिवभक्तों को कथा का श्रवण कराते हुए कहा कि जो शिवमहापुराण कथा से लग जाता है वह भगवान धाम चला जाता है। मनुष्य को कभी झूठ नही बोलना चाहिए, शिव जी को झूठ और झूठा पसंद नही है, इसका यही सार है सत्यम शिवम सुंदरम।

शिव की उपासनाओं के लिए एक दृढ़ विश्वास होना चाहिए, जिसका फल उपासकों को अवश्य मिलता है। उन्होंने बताया कि आपके छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव के पास एक गांव है जहां एक परिवार का बच्चा बड़ी बीमारी से पीड़ित होकर अस्पताल में भर्ती हुआ जिसे डॉक्टरों ने देखकर उसे मृत घोषित कर दिया और एम्बुलेंस से उस बच्चे को उसके घर वापस छोड़ा जा रहा था।

मगर भगवान शिव शंकर के प्रति अटूट आस्था रखने वाली उसकी माँ ने रास्ते पर शिव मंदिर देखी और एम्बुलेंस को रुकवाकर शिव मंदिर में बच्चे को लेकर विश्वास के साथ भोले बाबा से कही की मैने अनेको बार शिवमहापुराण कथा सुनी है आपकी भक्ति की है, आप पर अटूट श्रद्धा रखी है, मेरा बच्चा मर नही सकता। फिर जो हुआ वह यह कि बच्चे की धड़कन चलने लगी और उसे वापस डॉक्टरों ने वेंटिलेटर पर रखा आज वह बच्चा जीवित हो गया। एक दूसरा मामला में कथा स्थल पर पहुँचे बालोद जिला के ग्राम त्रिलोदी निवासी चित्रसेन पटेल-पत्नी बिंदु बाई, उनके भाई सूरज पटेल- पत्नी शारदा बाई ने पंडित प्रदीप मिश्रा को खत लिखकर भेजा जिसमें लिखा था कि गुरुदेव हम शिव महिमा का क्या गुणगान करें कि एक लोटा जल शिव को चढ़ाने से उनकी आराधना करने से क्या फायदा होता है।

हम दोनों भाइयों का 31 साल से संतान नही हुआ था। लेकिन हमने निरंतर नौ महीने तक पूरी श्रद्धा के साथ शिवलिंग में जल चढ़ाते आये आज हमारे घर पर दोनों भाइयों को संतान सुख प्राप्ति हो गई बच्चों का तस्वीर भी ऑनलाइन स्क्रीन पर दिखाई गई। तीसरी शिवशक्ति का पत्र पंडाल स्थल पर लिखकर भेजा बिलासपुर क्षेत्र के 21 वर्षीय प्रशांत यादव पिता रमेश ने। उन्होंने लिखा गुरुदेव मैं एक वर्ष से आपका शिवमहापुराण कथा सुनते आ रहा हूं और आपके बताए मार्ग पर चलते एक लोटा जल शिवालय में चढ़ाते आ रहा हूँ।

Read More- प्रेशर कुकर से युवती की हत्या

गुरुदेव इसी बालोद जिला के न्यायालय में मेरा इंटरव्यूव था, जहां ढेरो लोग इंटरव्यूव दिलाने आये थे मगर भोलेनाथ की कृपा से मेरी नौकरी बालोद न्यायालय पर लग गयी और जब नई नौकरी पर मैने पांच दिनों की छुट्टी चाही तो आपके कथा स्थल पर मेरी ड्यूटी लगाकर कथा श्रवण करने का सुअवसर प्राप्त हो गया। पंडित मिश्रा ने कहा ईश्वर भक्ति को कभी डिगने मत दो, भक्ति की शक्ति आपको निश्चित रूप से मिलने लगेगा। कई कहते है गलती मत करो पर मैं कहता हूं गलती खूब करो, परंतु वही गलती दुबारा मत करो। और विश्लेषण करो कि उस गलती से हमने क्या खोया क्या पाया तो यह जीवन सार्थक हो जायेगा।

उन्होंने शिव कथा से श्रोताओं को ऐसे बांधकर रखा कि श्रोतागण अपनी जगह पर टस से मस नही हुए आलम ये था कि लाखों की भीड़ में पांव रखने की जगह नही थी लोग जहाँ जगह मिली वहां बैठ गए जिसे जगह नही मिली वह पंडाल से बहुत दूर पेड़ पौधों के छांव पर बैठकर कथा सुनते रहे। इस बीच उमस भरी गर्मी व धूप शिव भक्ति में आड़े नही आयी। जब महराज मिश्रा ने महाकाल की भक्ति गीत तेरी डमरू की धुन सुन के, काशी नगरी आया हूं,अपने अंदाज में गाया तो लाखों श्रोता भक्ति के सागर में खोकर झूमने लगे। पंडित मिश्रा ने कहा यह कलयुग नही शिवयुग है।

डौंडी लोहारा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी भी पहुंचे आशीर्वाद लेने 

Pandit Pradeep Mishra, Devlal Thakur
Pandit Pradeep Mishra, Devlal Thakur

अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के ग्राम जूंगेरा बालोद में आयोजित शिव महापुराण कथा में डौंडी लोहारा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी देवलाल ठाकुर प्रदेश प्रवक्ता ने आशीर्वाद प्राप्त किया।

Related Post