बालोद (संचार टुडे)। विश्वविख्यात कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा को भला कौन नही जानता, जब भी उनका शिवमहापुराण कथा देश के किसी भी कोने में आयोजित होता है वहां कई लाख शिवभक्त पहुँच जाते है। छत्तीसगढ़ के बालोद जिला ग्राम जूंगेरा में भी अन्य राज्यों के शिवभक्त पहुँचे हुए है यह कथावाचक मिश्रा की लोकप्रियता व शिवभक्तों की पहचान है। जूंगेरा में आयोजित श्री मणिलिंग शिवमहापुराण कथा के चौथे दिन पंडित मिश्रा को कथा सुनाते वक्त बिलासपुर क्षेत्र के 21 वर्षीय युवक प्रशांत यादव ने कथा स्थल में उपस्थित होकर खत लिखकर भेजा था कि गुरुदेव मैं आपका शिवमहापुराण कथा पिछले एक वर्ष से सुनते आ रहा हूं और आपके बताए मार्ग पर चलकर प्रतिदिन शिवालय में पूर्ण विश्वास के साथ एक लोटा जल व बेलपत्र चढ़ाते आ रहा हूं। मैं शिव जी की कृपा से इग्जाम पास कर बालोद न्यायालय में इंटरव्यूव दिया तो ढेरो इंटरव्यूव देने वालो में सिर्फ मेरी नौकरी लगी यह शिव शंकर की कृपा रही। जिसे पंडित प्रदीप मिश्रा पढ़कर उपस्थित लाखों श्रोताओं को कथा में सुना रहे थे। हालांकि पंडित प्रदीप मिश्रा अपने प्रत्येक कथा में शिवलिंग पर बेलपत्र व एक लोटा जल चढ़ाने का महत्व श्रोताओं को समझाते हुए आ रहे है, पंडित मिश्रा की कथा टीवी पर लाईव चलती हैं ताकि प्रत्येक शिवभक्त घर पर बैठकर कथा सुन सके। लेकिन कल के कथा में जैसे ही उन्होंने उक्त युवक के चिट्ठी को पढ़कर कहा कि एक लोटा जल व बेलपत्र चढ़ाने से वह इग्जाम में पास हो गया। वैसे ही सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें पंडित प्रदीप मिश्रा के बगैर नाम लिए बड़े ही चतुराई से उन्हें तंज कसते हुए अंतरराष्ट्रीय कथा प्रवक्ता देवी हेमलता शास्त्री माथे के दिमाग वाली हिस्से में दोनों हाथ की पाँचो उंगलियों को रखकर कह रही है कि ये क्या लगा रख्खा है, थोड़ा सा ……? वो ये बोल रही है – अब एक बात बताओ,सच बताना जब बेलपत्र शिवजी पर चढ़ाने से जब आपका बेटा पास हो जाएगा तो बेटे को पढ़ने की जरूरत ही क्या है। फिर इतने बड़े-बड़े कालेज, यूनिवर्सिटी, विद्यालय ये सब तो बेकार है। इतने बड़े आचार्य, महाआचार्य, बैकर्यनाचार्य, शिष्टाचार्य, अंग्रेजी, हिंदी, गणित सब बेकार है।
देखें वीडियो
मतलब पंडित प्रदीप मिश्रा के कथा को, शिवभक्ति को अंतरराष्ट्रीय कथा प्रवक्ता देवी हेमलता शास्त्री द्वारा सीधे सीधे गलत ठहराया जा रहा है। इस संदर्भ में आप शिवभक्तों की क्या राय है। अपनी राय हमारे संचार टुडे के वाट्सएप नम्बर 9753115003 पर लिखकर भेजें। इसे प्रमुखता के साथ संचार टुडे में प्रकाशित किया जाएगा।